उज्जैन। पिछले तीन दिनों रजिस्ट्रार कार्यालय में सर्वर के कारण ऑनलाईन रजिस्ट्री में परेशानी आ रही है। लकवाग्रस्त हुए सर्वर के कारण तीनों से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है और इसके चलते लोगों के सौदे अटक गए हैं। प्रतिदिन लोग वहां चक्कर लगाकर वापस लौट रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल शहरी और ग्रामीण संपत्तियों की रजिस्ट्रार विभाग में रेकार्ड तोड़ रजिस्ट्रियाँ हुई हैं। इस सत्र में विभाग द्वारा 106 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था, परंतु पिछले 8 महीनों में ही रजिस्ट्रार विभाग में 160 करोड़ के लगभग राजस्व की रजिस्ट्री से आय हो गई है। पिछले दो साल के मुकाबले इस बार रजिस्ट्री कराने वालों में अधिक उत्साह दिखाई दे रहा है।
इस बीच पिछले तीन दिनों से रजिस्ट्रार विभाग का सर्वर अटका हुआ है। यहाँ पूर्व में रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक करवा चुके लोग सौदे के लिए तो समय पर पहुँचे परंतु सर्वर बंद होने के कारण रजिस्ट्रियाँ नहीं हो पाईं। कई लोग तो लगातार तीन दिन से सर्वर ओपन होने के इंतजार में विभाग आते रहे, इस कारण कई लोगों के सौदे अटक गए। जिन उपभोक्ताओं को रजिस्ट्री कराकर बैंक में जमा कर लोन लेना था, राजिस्ट्री के अभाव में उनका भी लोन अटक गया है। उल्लेखनीय है कि रजिस्ट्रार विभाग में हर महीने 4-5 दिन ऐसी ही स्थितियाँ बनी रहती हैं लेकिन अधिकारियों द्वारा इसके सुधार के इंतजाम नहीं किए जाते और पूरा सिस्टम भोपाल से संचालित होने का हवाला दिया जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved