- कोरोना के कारण सवारी वाहनों की बिक्री पर असर
- 2019 में 19,120 यात्री वाहन हुए थे रजिस्टर्ड, इस साल सिर्फ 5050
भोपाल। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का असर कई क्षेत्रों पर पड़ा है। इसका प्रभाव सवारी वाहनों की बिक्री पर भी पड़ा है। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के चलते 2019 की तुलना में इस साल 1 अप्रैल से 31 अक्टूबर तक 7 माह के दौरान बस, मिनी बस, टेंपो, ऑटो, मैजिक जैसे यात्री वाहन सबसे कम रजिस्टर्ड हुए हैं।
कोरोना के चलते आई कमी प्रवर्तन अपर परिवहन आयुक्त अरविंद कुमार सक्सेना बोले कि कोरोना के चलते यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन इस साल कम हुए हैं। हालांकि अब कोरोना संक्रमण काबू में है। यात्री सफर कर रहे हैं। इससे उम्मीद है कि यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन की संख्या धीरे-धीरे फिर से बढ़ेगी। इंदौर और जबलपुर की तुलना में ग्वालियर में यात्री वाहन 7 माह के दौरान ज्यादा रजिस्टर्ड हुए हैं। यात्री वाहन के अंतर्गत बस, मिनी बस, ऑटो, मैजिक आदि वाहन आते हैं। ग्वालियर में अप्रैल से अक्टूबर तक 580 तो इंदौर में 470 जबकि जबलपुर में 152 यात्री वाहन रजिस्टर्ड हुए हैं। वहीं भोपाल में 1340 प्रदेश में सबसे अधिक यात्री वाहन रजिस्टर्ड हुए हैं।