इंदौर (Indore)। लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर नगर निगम (Municipal council) से लेकर जिला प्रशासन का अमला मैदानी स्तर पर जुटा है। कल तक 1 लाख 60 हजार बहनों के आवेदन भरे गए। 19 झोन पर लगाए गए काउंटर पर जहां महिलाओं की भीड़ लगी हुई है, वहीं ई-केवाईसी और बैंक में खाता खुलवाए जाने को लेकर असमंजस का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।
डाकघरों में भी महिलाओं के खाते खुलवाने और ई-केवाईसी को लेकर लंबी कतारें लगी हुई हैं। कलेक्टर इलैया राजा जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल के माध्यम से आसानी से जहां ई-केवाईसी की जा रही है, वहीं आवेदन भरने की प्रक्रिया भी आसान हो गई है। सरकार के निर्देश के अनुसार ई-केवाईसी के लिए किसी भी सेंटर पर कोई शुल्क का भुगतान नहीं किया जाना है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया नि:शुल्क की गई है। मजदूरी पर जाने वाले और ऑफिसों में छुट्टियां नहीं मिलने के कारण कई आवेदकों के फॉर्म नहीं भरने पर उन्होंने कहा कि अब शिविरों को देर रात तक भी खुला रखने की तैयारी की जा रही है।
पंचायत स्तर पर प्रयोग किया गया है। देर रात तक भी आवेदन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। महिलाओं की परेशानी को देखते हुए ऐसे क्षेत्रों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जहां पर देर रात तक शिविर खुले रखने की मांग है। जल्द ही देर रात तक भी सेंटर खोले जाएंगे। तीन शिफ्टों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। डाकघरों में महिलाएं खाते खुलवाने के लिए पहुंच रही हैं, लेकिन अब भी कई महिलाओं ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है, जिसके कारण आवेदन निरस्त हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved