नई दिल्ली। वैक्सीन (Vaccine) की पहुंच हर किसी तक हो ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने टीका लेने के नियमों को और आसान बना दिया है। स्वास्थ्य (Health) मंत्रालय (Ministry )ने कोविन ऐप या वेबसाइट (Website) पर रजिस्ट्रेशन (Registration) की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। सरकार के नए नियम के मुताबिक कोई भी शख्स अपने नजदीकी वैक्सीनेशन (Vaccination) सेंटर (Center ) जाकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और वैक्सीन ले सकता है। कोरोना (corona) वैक्सीन देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ता ग्रामीण इलाके और शहरी स्लम्स इलाकों में जाएंगी और लोगों को ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक करेंगी।
गांवों में 18+ को सिर्फ 18′ टीका
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गांव वैक्सीनेशन अभियान में पिछड़ गए हैं। यहां 18+ के युवाओं को सिर्फ 18 प्रतिशत वैक्सीन लगी है, जबकि शहरी क्षेत्र में 18+ वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या लगभग 49 फीसदी हो गई है। अफवाह और जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन कम हो रहा है। सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चलाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved