img-fluid

दिव्यांगों के लिए आयोजित शिविर में यूडीआईडी प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन

December 05, 2024

महिदपुर। नगर पालिका हाल में बुधवार को दिव्यांगजन के परीक्षण कर उनके यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के परीक्षण तथा आधार कार्ड, समग्र आईडी की फोटो कॉपी, पासपोर्ट फोटो को चेक कर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया।


शिविर में डॉ. महेशसिंह रामपुरे, डॉ. संजय राणा, डॉ. आदित्य सिंह, डॉ. वसीम कुरैशी, डॉ. मुकेश मीणा, डॉ. साइन मिश्रा, डॉ. अंशु वर्मा उपस्थित थे। दिव्यांगजनों का परीक्षण कर यूडीआई प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की। जनपद पंचायत की सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शिवानी परमार ने बताया शिविर में 118 दिव्यांगजनों का परीक्षण हुआ। इसमें से 82 नए दिव्यांगजनों का यूडीआईडी प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन जिन्हें उपकरण की आवश्यकता है, उनके दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर में रजिस्ट्रेशन किया, जिन दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बने थे, उन्हें जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र शासकीय चिकित्सालय उज्जैन में प्रत्येक मंगलवार को अस्थि बाधित, बुधवार को मानसिक रूप से अविकसित, पेरालिसीस, शुक्रवार को आंख एवं कानों के प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। वहीं शिविर में न्यायाधीश शिवम सोनी, न्यायाधीश ऋतंभरा राजे ने उपस्थित होकर दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों की जानकारी दी।

Share:

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम

Thu Dec 5 , 2024
तराना। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में रासेयो इकाई द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के तहत जेंडर आधारित हिंसा रोकथाम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. पंकज माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती वीना बौरासी प्रशासक वन स्टाप सेंटर एवं विशेष अतिथि प्रियंका त्रिपाठी विधिक अधिकारी थी। वीना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved