जम्मू (Jammu) । अमरनाथ यात्रा (amaranaath yaatra) के लिए आज 17 अप्रैल से रजिल्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। 62 दिन चले वाली यह यात्रा इस साल 1 जुलाई को शुरू होगी और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा।
बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रियों (Amarnath pilgrims) को जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (JKRTC) बसों के जरिये और सुविधाएं मुहैया करवाने वाला है। यात्री अब मोबाइल फोन (mobile phone) से टिकट बुक (ticket book) करने के साथ ही अपनी बस को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकेंगे।
हर साल अधिकमास या आषाढ़ पूर्णिमा से सावन मास तक की पूर्णिमा के बीच अमरनाथ की यात्रा चलती है। रक्षा बंधन के दिन इस यात्रा का समापन होता है। पवित्र अमरनाथ गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग पूर्ण बने दिखते हैं और इसके बाद पिघलना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि इसी गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अमजर अमर होने के रहस्य बताए थे। यह भी प्रसंग है कि इस कथा को वहां बैठे एक कबूतर के जोड़े ने सुन लिया जो आज भी अजर अमर है।
उन्होंने कबूतरों को श्राप देना चाहा, लेकिन कबूतर का जोड़ा बोला कि अगर आप हमें मार दोगे तो यह कथा झूठी हो जाएगी। इस पर भगवान शिव ने दोनों को कहा कि तुम इस जगह और कथा के साक्षी रहोगे। तब से इस जगह का नाम भी अमरनाथ पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved