img-fluid

आरटीओ में फिर खत्म हुए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस कार्ड, काम ठप

June 08, 2022

– 6 हजार से ज्यादा कार्ड अटके, आवेदक हो रहे परेशान
– आरटीओ ने परिवहन आयुक्त से भी की शिकायत, आज कंपनी को जारी करेंगे नोटिस
इंदौर।  इंदौर आरटीओ (Indore RTO) में एक बार फिर लाइसेंस (License) और रजिस्ट्रेशन (Registration)  के कार्ड खत्म हो गए हैं। इसके कारण कार्ड की प्रिंटिंग बंद हो गई है और आवेदक परेशान हो रहे हैं। ऐसा पिछले दिनों में कई बार हो चुका है। इसे लेकर आरटीओ (RTO) ने परिवहन आयुक्त (Transport Commissioner) को शिकायत की है और आज कंपनी को नोटिस भी जारी किया जाएगा।


परिवहन विभाग (Transport Department) में पिछले कुछ समय से सबसे ज्यादा परेशानी कार्ड को लेकर देखने में आ रही है। कार्ड की उपलब्धता और प्रिंटिंग की जिम्मेदारी स्मार्ट चिप कंपनी के पास है। कंपनी को कई बार निर्देश दिए जाने के बाद भी वह कार्ड की उपलब्धता पर ध्यान नहीं दे रही है। बताया जा रहा है कि लाइसेंस कार्ड पिछले शुक्रवार को ही खत्म हो गए थे। इसके बाद कुछ कार्ड आए तो सिर्फ वीआईपी लोगों के ही लाइसेंस जारी किए जा रहे थे। वहीं कल लाइसेंस प्रिंट करने वाले प्रिंटर की कार्टेज भी खराब हो गई, जिससे कार्ड जारी होना बिलकुल बंद हो चुका है। वहीं रजिस्ट्रेशन कार्ड भी खत्म हो जाने के कारण नई गाडिय़ों से लेकर पुरानी गाडिय़ों के ट्रांसफर के कार्ड जारी नहीं हो पा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस समय आरटीओ में करीब चार हजार लाइसेंस और दो हजार रजिस्ट्रेशन कार्ड पेंडिंग हैं। कार्ड न मिल पाने पर परेशान आवेदक रोजाना आरटीओ (RTO) ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंपनी अधिकारियों ने कहा है कि वे जल्द ही कार्ड और प्रिंटर की व्यवस्था करेंगे।


कई शिकायतों के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्ड स्मार्टचिप कंपनी को उपलब्ध करवाते हुए प्रिंट करना होते हैं। इसके लिए कंपनी शुल्क भी लेती है, लेकिन लंबे समय से आए दिन कार्ड खत्म होने या प्रिंटर खराब होने से कार्ड जारी नहीं हो पा रहे हैं। इसे लेकर कई बार कंपनी की शिकायत परिवहन आयुक्त डॉ. मुकेश जैन से भी की गई। कार्ड जारी न होने से ऑफिस का काम प्रभावित होता है व आवेदक भी परेशान होते हैं। इसे लेकर आज कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा।

Share:

शरीर पर हों ये 7 निशान तो महिलाएं होती हैं किस्मत वाली, हर चीज में होती हैं कामयाब

Wed Jun 8 , 2022
नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि उसे जीवन के हर मोड़ पर किस्मत का साथ मिले. महिलाओं और पुरुषों, दोनों के शरीर पर कुछ ऐसे निशान या चिह्न होते हैं जिन्हें भाग्यशाली होने का संकेत माना जाता है. 1. पैर पर तिल- सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, यदि किसी महिला के पैर के तलवे पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved