img-fluid

ठेके पर जाएगा चौपट पड़ा रीजनल पार्क सड़कों और पुलों को भी आज मंजूरी

August 03, 2023

सीसीटीवी कैमरों के रेट होंगे तय, डिजिटल लाइब्रेरी, नामकरण के साथ महापौर परिषद् में 47 प्रस्तावों पर निर्णय… एक दिन पहले ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर कर ली चर्चा

इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) का खजाना खाली है, जिसके चलते ठेकेदारों ने टेंडर लेना ही बंद कर दिए। दूसरी तरफ आज आयोजित महापौर परिषद् की बैठक में करोड़ों रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाना है, जिसमें तेजपुर गड़बड़ी के आगे एबी रोड (AB Road) से टे्रजर टाउनशिप को जोड़ने वाली सड़क का ही प्रस्ताव 13 करोड़ का है, तो इसी तरह पुलों के साथ-साथ यातायात, उद्यान, स्थापना, जनकार्य, सीवरेज के भी प्रस्ताव रखे गए हैं। महापौर (Mayor) के मुताबिक रीजनल पार्क को ठेके पर देने का भी निर्णय लिया गया है, जिसकी नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। शर्त सहित अन्य प्रावधान तय कर लिए हैं। सीसीटीवी कैमरों के रेट तय करने के साथ सिरपुर वेटलैंड पर डिजिटल लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं।


कुछ साल पहले इंदौर विकास प्राधिकरण ने 50 करोड़ रुपए की बड़ी राशि खर्च कर खूबसूरत रीजनल पार्क बनाया और उसका संचालन-संधारण नगर निगम को सौंप दिया। तब से ही उसके दुर्दिन शुरू हो गए। फूड कोर्ट भी शुरू नहीं हो सका, तो फव्वारे सहित अन्य सुविधाएं भी चौपट होने लगीं। हालांकि नगर निगम प्रवेश शुल्क वसूलता है और पूर्व में भी ठेके पर देने की कवायद की गई। मगर किसी ना किसी विवाद के चलते टेंडर मंजूर ही नहीं हो पाए। अब महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि हमने टेंडर शर्त सहित अन्य जरूरी प्रावधान तय कर लिए हैं और जल्द ही टेंडर जारी कर रीजनल पार्क को ठेके पर दे दिया जाएगा। महापौर के मुताबिक आज की एमआईसी में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी देंगे, जिनमें 35 एमएलडी क्षमता के एसटीपी निर्माण के सर्वे के अलावा अनूप टाकीज चौराहा से आईटीआई चौराहा तक साढ़े 8 करोड़ रुपए की राशि से नई ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी। इससे कई गलियों की लाइनें जुड़ेंगी। इसी तरह तेजपुर गड़बड़ी के आगे एबी रोड से ट्रेजर टाउनशिप की महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण भी होगा, जिस पर लगभग 13 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कुल 47 प्रस्ताव रखे गए हैं, वहीं सूत्रों के मुताबिक एक दिन पहले महापौर परिषद् सदस्यों की मीटिंग हुई, जिसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर ली गई। जनकार्य और उद्यान प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि खंडवा रोड पर स्टार्म वॉटर लाइन के साथ फुटपाथ निर्माण किया जाना है, जिस पर 8 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च होंगे।

Share:

अवैध खनन का मामला! NGT ने बढ़ाई बृजभूषण की मुश्किल, बनाई जांच कमेटी

Thu Aug 3 , 2023
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई है. वह पहले से ही महिला पहलवानों के शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं. अब नेशनल ग्रीन ट्रायब्यूनल ने अवैध खनन के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. NGT ने पर्यावरण मंत्रालय, सीपीसीबी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved