• img-fluid

    रीजनल पार्क और स्कीम नं. 78 में लगेंगे वेदर मानिटरिंग सिस्टम

  • October 05, 2021

    • दो और इलाकों में नपेगी वर्षा
    • विजयनगर और महू नाका पर होगी एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग
    • स्टेशनों में जोड़े जाएंगे वेदर सेंसर, इसी माह से होंगे शुरू

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। शहर (City) को अब से रीजनल पार्क (Regional (Park) और स्कीम 78 (Scheme no.78) क्षेत्र में होने वाली बारिश (Rain) की भी सही जानकारी मिल सकेगी। इन दोनों ही क्षेत्रों में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम द्वारा लगाए गए कंटिन्युअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनीटरिंग स्टेशन (सीएएक्यूएमएस) में जल्द ही वेदर सेंसर को भी जोड़ा जाएगा, जिससे इन क्षेत्रों में होने वाली बारिश की भी सही गणना मिल सकेगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में होने वाले वायु प्रदूषण सहित गैसों की भी लाइव जानकारी मिल सकेगी।
    बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इन स्टेशनों को करीब तीन साल पहले बोर्ड और निगम ने सीएसआर फंड के तहत दो बड़ी फार्मा कंपनियों के सहयोग से लगवाया था। कुछ महीनों पहले संभागायुक्त के साथ हुई बैठक में बताया गया था कि इनका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है और यह पहले से लगे स्टेशनों के नजदीक हैं। अगर इन्हें दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा तो शहर के सभी प्रमुख हिस्सों में प्रदूषण की सही जानकारी मिल पाएगी। इसके बाद अधिकारियों ने तय किया था कि इन्हें स्कीम 78 स्थित फाइन आर्ट कॉलेज और रीजनल पार्क पर लगाया जाए। इसके बाद निगम ने इन्हें शिफ्ट भी कर दिया। हाल ही में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में असमान बारिश को देखते हुए बोर्ड ने सुझाव दिया है कि इन स्टेशनों में वेदर मॉनीटरिंग की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिए इन स्टेशनों में वेदर सेंसर लगाए जाएंगे, जिससे यहां होने वाली बारिश को भी लाइव रिपोर्ट किया जा सकेगा।

    बोर्ड के माध्यम से लगवाए जाएंगे वेदर सेंसर, इसी माह शुरू होंगे दोनों स्टेशन
    दोनों मॉनीटरिंग स्टेशन शिफ्ट हो चुके हैं। बिजली और इंटरनेट कनेक्शन का काम भी चल रहा है। जल्द ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जानकारी लेकर इनमें वेदर मॉनीटरिंग सेंसर भी लगवा जाएंगे। ये स्टेशन संभवत: इसी माह से शुरू हो जाएंगे।
    – महेश शर्मा, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम


    Share:

    अपनी किस्मत हार बैठे टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी, सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से काट दिया पत्ता

    Tue Oct 5 , 2021
    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup) 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से UAE की धरती पर होने जा रहा है. ICC के इस मेगा इवेंट में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सेलेक्टर्स ने इस बार कई नए चेहरों को टीम इंडिया (Teem India) में सेलेक्ट किया है. कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved