चित्तौड़गढ़ । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) और क्षेत्रीय सांसद (Regional MP) सी.पी. जोशी (C.P. Joshi) ने मंगलवार सुबह चित्तौड़गढ़ से सीधे अहमदाबाद के लिए (Directly from Chittodgadh to Ahmedabad) डेमू ट्रेन (DEMU Train)को रवाना किया (Flagged Off) ।
चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह ट्रेन को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद सी.पी. जोशी ने झंडी दिखाकर औपचारिक कार्यक्रम में रवाना किया। इस मौके पर जोशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में हैरिटेज बिल्डिंग का कार्य शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ट्रेन सुविधाओं में और विस्तार होगा।
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन का स्थान हमेशा अग्रिम रहा है। आने वाले समय मे चंदेरिया और शम्भूपुरा स्टेशन पर भी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिक्स लेन व मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ भी जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों करवाया जाएगा।
यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन से शुरू होकर घोसुण्डा, पांडोली स्टेशन, नेतावाल महाराज, कपासन, भूपालसागर, फतहनगर, मावली आदि स्टेशन रुकते हुए नियमित रूप से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद जाएगी और आएगी। इस अवसर विधायक चंद्रभान सिंह, जिलाध्यक्ष गौतम, रेलवे एडीआरएम अशफ़ाक़ अहमद, डिवीजनल इंजीनियर महेन्द्र शर्मा, एरिया ऑफिसर रामेश्वर प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक दिनेश चंद्र दशोरा भी उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved