रीवा । टी.आर.एस. महाविद्यालय एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व एवं आज 23 सितम्बर को 07 सूत्री मांगों का ज्ञापन टी.आर.एस. महाविद्यालय प्राचार्य को सौपा गया। ज्ञापन पत्र के माध्यम से महाविद्यालय प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराये हुये यह मांग की गई कि महावि़ालय मे निर्मित नवीन बिल्डिंग के सभी क्लास रूम मे ब्लैक बोर्ड लगवाया जाय, महाविद्यालय मे जो नवीन बिल्डिंग का निर्माण हुआ है, उक्त बिल्डिंग मे महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समुचित व्यवस्था किये बिना क्लासेस शुरू कर दी गई हैं। यू.जी. एवं पी.जी. सत्र 2022-23 के कुछ सेमेस्टरों का अभी तक रिजल्ट घोषित नही किये गये हैं एवं फाइनल इयर का रिजल्द भी जारी नही किये गये हैं। महाविद्यालय के अधिकतम क्लास रूम मे सेलिंग फैन बन्द प?े हैं, जिस वजह से छात्र-छात्राओं को इस भीषण गर्मी मे काफी सम्याओं का सामना करना पड रहा है। विगत 3-4 वर्षों से छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय का आई.डी. कार्ड प्रदान नही किया जा रहा है, जिसे तत्काल उपलब्ध कराया जाय। महाविद्यालय के क्लास रूम एवं प्रांगण मे बने शौचाल मे गन्दगी का अम्बार है, जहां साफ-सफाई नाम मात्र की है। सभी जगह दिन मे दो बार साफ-सफाई कराया जाय। महाविद्यालय मे जो छात्र-छात्रा दो माह पूर्व प्रवेश लिये हैं, उन छात्र-छात्राओं की अभी तक नियमित रूप से कक्षायें संचालित नही की जा रही है, जिस वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार मे जा रहा है, नियमित रूप से कक्षाऐं संचालित की जाय।
एन.एस.यू.आई. पदाधिकारियों के द्वारा पूर्व मे महाविद्यालय मे सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिस पर महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा एन.एस.यू.आई. पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया था कि आपलोग क्लास रूम के बाहर सदस्यता अभियान चलाइये, जिस पर एन.एस.यू.आई. के पदाधिकारियों ने अमल किया, वहीं महाविद्यालय के दोहरे रवैये के चलते व महाविद्यालय के कुछ प्रोफेसरों की सह पर ए.बी.व्ही.पी. के द्वारा वर्तमान समय मे सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जो कि क्लास रूम के अन्दर जाकर नवीन छात्र-छात्राओ के ऊपर दबाव बना कर जबरन उनके नाम की पॉच रूपये की पर्ची काटी जा रही है जो कि नियम विरूद्ध है। उक्त परिस्थिति को देखते हुये ए.बी.व्ही.पी. के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। एन.एस.यू.आई. टी.आर.एस. अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने महाविद्यालय प्राचार्य से यह मांग की गई है कि उक्त सभी मांगों को ध्यान मे रखते हुये जल्द से जल्द निराकरण किया जाय, अन्यथा एन.एस.यू.आई. बडे स्तर पर पर आन्दोलन के लिये बाध्य होगी। ज्ञापन सौपने वालों मे मुख्य रूप से सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी, अनुराग सिंह, वैशाली मिश्रा, निकिता शर्मा, आंचल कुशवाहा, विमल पटेल, अतुल शर्मा, दिव्यांश भारती, गौरव उपाध्याय, धीरेश शर्मा, अमित कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, सत्यम मिश्रा, रजनीश साकेत, आशीश साकेत, अर्श मिश्रा, विपिन आदिवासी, एकता द्विवेदी, क्षिप्रा मिश्रा, प्राची त्रिपाठी आदि सैकडों की संख्या मे महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved