• img-fluid

    रूस से संबंधों को लेकर चीन के विदेश मंत्री किन गांग ने कहा अमेरिका से नहीं डरेंगे

  • March 08, 2023

    बीजिंग (Beijing.)। चीनी विदेश मंत्री किन गैंग (Chinese Foreign Minister Qin Gang) ने एक बार फिर रूस के साथ घनिष्ठ संबंधों का संकेत दिया, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर और यूरो के प्रयोग को कम करना शामिल है। विदेश मंत्री (Chinese Foreign Minister Qin Gang) ने यह दावा किया कि चीन को रोकने के लिए अमेरिका के प्रयास सफल नहीं होंगे।

    बता दें कि चीन (China) के नए विदेश मंत्री ने अमेरिका को खुली चुनौती दे दी है। मंगलवार को किन गैंग (qin gang) ने कहा कि अगर वॉशिंगटन ने अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया तो अमेरिका और चीन एक युद्ध की ओर बढ़ सकती है। इतना ही नहीं उन्होंने रूस के साथ अपने मजबूत होते संबंधों का भी खुले तौर पर बचाव किया है. द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री के रूप में अपनी पहली मीडिया उपस्थिति में किन गैंग ने बीजिंग और रूस के साथ के संबंधों को अंडरलाइन किया. इतना ही नहीं उन्होंने अमेरिका और उसके सहयोगियों को तनाव और संघर्ष के सोर्स के रूप में प्रस्तुत किया है।

    चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका को चीन के प्रति अपनी हालिया गलत नीतियों को बदलना चाहिए या ‘संघर्ष और टकराव’ के लिए तैयार रहें। वार्षिक संसद बैठक के मौके पर बीजिंग में एक समाचार सम्मेलन में किन गैंग ने कहा कि अमेरिका निष्पक्ष प्रतियोगिता के बजाय चीन का दमन चाहता है!

    गार्जियन की खबर के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री किन गैंग ने चीन और रूस के बीच बढ़ती दोस्ती का बचाव किया. उन्होंने कहा कि बीजिंग और मॉस्को के बीच संबंध वैश्विक विदेशी संबंधों का एक अच्छा उदाहरण है. उनका कहना है कि चीन और रूस के एक साथ काम करने से दुनिया के पास एक मजबूत शक्ति का विकल्प बनेगा. गैंग ने कहा कि दुनिया जितनी ज्यादा अस्थिर होगी, चीन और रूप को अपने संबंध मजबूत करने का उतना ही मौका मिलेगा।

    बता दें कि विदेश मंत्री किन गैंग का बयान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के उस टिप्पणी के बाद आया जिसमें उन्होंने अमेरिका के नेतृत्व की चीन के ‘दमन’ की कोशिश की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने चीन पर चारों तरफ से नियंत्रण की कोशिश की, जो हमारे देश के विकास के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हुई थी। वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार के समाचार सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्री किन गैंग ने कहा दावा किया कि यूक्रेन में युद्ध के बढ़ने के लिए एक ‘अदृश्य ताकत’ जोर दे रहा था।

    Share:

    स्पेन की अदालत ने पूर्व पति से दिलवाई महिला को 1.79 करोड़ रुपये की सैलरी, जानिए पूरा मामला

    Wed Mar 8 , 2023
    आमतौर पर घर संभालने वाली महिलाओं के काम को लोग नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन स्पेन की एक अदालत ने कुछ ऐसा फैसला सुनाया जिसकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, स्पेन की अदालत ने महिलाओं की ओर से किए जाने वाले घर के कामकाज को भी महत्वपूर्ण माना। यही कारण है कि एक पति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved