img-fluid

राम सेतु को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा- BJP को देश से माफी मांगनी चाहिए, जानें मामला

December 25, 2022

रायपुर: राम सेतु (Ram Setu) को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. बघेल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कहा कि इनका चरित्र है राम नाम जपना पराया माल अपना. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में ये बात कही गई थी तब हम राम विरोधी थे. अब उनकी सरकार सदन में कहती है कि पुख्ता सबूत नही हैं. भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इनको किस श्रेणी में रखा जाए. बघेल ने कहा कि बीजेपी ने देशवासियों को गुमराह किया है.

बघेल यहीं नहीं थमे और उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी इस बयान से खुद कटघरे में खड़ी हो गई है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा के नेताओं को अब खुद अपनी सरकार से सवाल पूछना चाहिए. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने संसद में कहा है कि रामसेतु के अस्तित्व के अब तक पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं. उसके बाद से इस पर राजनीति गरमाई हुई है. विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हो रखे हैं.


बघेल बोले- यदि वे सच में रामभक्त होते तो…
बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यदि वे सच में रामभक्त होते तो अपनी सरकार की आलोचना करते. यदि नहीं कर रहे हैं तो इसका मूल चरित्र यह है कि कैसे भी हो सत्ता प्राप्त करना है. इस मौके पर बघेल ने छत्तीसगढ़ की नई प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को लेकर कहा कि सभी पलक पावड़ें बिछाए हुए उनके स्वागत को आतुर हैं. वे CWC की सदस्य रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश को छह साल बाद नया प्रभारी मिला है. उनके अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा.

शैलजा को हाल ही में बनाया गया है छत्तीसगढ़ का प्रभारी
उल्लेखनीय है कि कुमारी शैलजा को हाल ही में छत्तीसगढ़ का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनकी नियुक्ति हुई है. शैलजा के साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का नया प्रभारी निुयक्त किया गया था. छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद प्रभारी बदला गया है. इससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खासी हलचल मची हुई है.

Share:

90 साल बाद India Team ने दोहराया इतिहास, Ravichandran Ashwin और Shreyas Iyer ने कर दिखाया कमाल

Sun Dec 25 , 2022
नई दिल्ली: रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मीरपुर टेस्ट के चौथे दिन भारत को यादगार जीत दिलाई. दोनों ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में आठवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को 3 विकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved