भरतपुर । जाट समाज (Jat Community) ने लोकसभा चुनावों को लेकर (Regarding Lok Sabha Elections) बीजेपी के खिलाफ (Against BJP) मोर्चा खोल दिया (Opened Front) । सोमवार को भरतपुर में आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार के घर जाट समाज की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें तय किया गया कि, बीजेपी सरकार ने उन्हें आरक्षण न देकर उनके साथ विश्वासघात किया है। इसलिए वह जिलेभर के गांव-गांव जाकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे।
इसके लिए जाट समाज ने बीजेपी के खिलाफ पोस्टर भी छपवाएं हैं। जिसका आज विमोचन किया गया।आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि, भरतपुर धौलपुर के जाट समाज का जो केंद्र में आरक्षण का मुद्दा था। उसके लिए जाट समाज ने जयचौली में महापड़ाव किया। जिसमें सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया था। जिसमें जाट समाज ने कसम खाई थी कि, अगर आचार संहिता से पहले जाट समाज को आरक्षण नहीं मिला तो, जाट समाज लोकसभा चुनावों में अपने मत का प्रयोग किस तरह करेगा। उसके लिए आज बैठक की है।
बैठक में संघर्ष समिति के सभी सदस्य आये हैं। बुधवार को 11 बजे आरक्षण संघर्ष समिति रणनीति बनाएगी। जिसमें हर विधानसभा से 11-11 सदस्य मौजूद रहेंगे। जिसमें फैसला लिया जाएगा कि, जाट समाज के अपमान का बदला समाज किस तरह से लेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved