मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के नतीजों पर ईवीएम (Electronic Voting Machine) को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को आरोप लगाया कि ईवीएम (EVM) में वोटों की गिनती में गड़बड़ी हुई है, हालांकि उनके पास इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है।
पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, “देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि चुनाव परिणामों ने जनता को बेचैन कर दिया है। हर दिन सुबह 11 बजे विपक्षी नेता संसद में सवाल उठाते हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इससे साफ है कि संसदीय लोकतंत्र को सही तरीके से नहीं चलाया जा रहा। अगर यह स्थिति जारी रही, तो हमें जनता के बीच जाकर उन्हें जागरूक करना होगा।”
ईवीएम पर उठते सवालों के बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए खतरनाक बताया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने अपने बयान में कहा, “पूरी चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। यह एक संवैधानिक जिम्मेदारी है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों। लेकिन चुनाव आयोग की पक्षपातपूर्ण कार्यशैली ने जनता को हताश और चिंतित कर दिया है। कांग्रेस इसे राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में उठाएगी।”
चुनाव में महा विकास अघाड़ी को झटका
हाल ही में हुए महाराष्ट्र चुनावों में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस को 288 सीटों में से सिर्फ 16 सीटें मिलीं, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 और एनसीपी (शरद पवार गुट) ने केवल 10 सीटों पर जीत हासिल की। इसके विपरीत, महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 132 सीटें जीतीं। उनके सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57 और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 41 सीटें जीतीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved