img-fluid

अमेरिका में अधिकांश जगह इतिहास बन जाएगा रीगल सिनेमा, थिएटर करेगा बंद

October 05, 2020


वाशिंगटन । अमेरिका की दूसरी बड़ी सिनेमा थिएटर कंपनी रीगल सिनेमा कोरोना वायरस के कारण वित्तीय नुकसान को देखते हुए अमेरिका में अपने सभी 543 थिएटर बंद करेगा। कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

रीगल ब्रिटिश पेरेंट कंपनी सिनेवर्ल्ड है। हालांकि सप्ताह के अंत में 50 रीगल के स्थानों पर काम किया जाएगा। सिनेवर्ल्ड ने ट्वीट कर कहा, “हम ब्रिटेन और अमेरिका में अस्थायी रुप से सिनेमा को बंद करने के प्रस्ताव की पुष्टि करते हैं लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। जैसे ही इस बाबत कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा हम अपने सभी स्टाफ को सूचित करेंगे।”

गौरतलब है कि अमेरिका में रीगल एएमसी के बाद दूसरे सिनेमा थिएटर की सबसे बड़ी कंपनी है जिसके 42 राज्यों में 543 थिएटर हैं और 7155 स्क्रीन है। यहां गत मार्च से कोरोना के कारण सिनेमाघर बंद पड़े हैं।

Share:

इजरायल में कोरोना के 2332 नए मामले आए, संख्या बढ़कर 266775 पहुंची

Mon Oct 5 , 2020
तेल अवीव । इजरायल में सोमवार को कोरोना वायरस के 2332 नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 266775 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान 37 और मौतें होने से साथ मृतकों की संख्या 1719 हो गयी है जबकि गंभीर रुप से भर्ती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved