• img-fluid

    हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को नहीं मिलेगा वीरता पुरस्‍कार, केंद्र ने HC में दी जानकारी

  • August 10, 2024

    नई दिल्‍ली । 13 व 14 फरवरी 2024 को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच (March to Delhi from Shambhu Border)को तैयार खड़े किसानों (Farmers)को रोकने वाले हरियाणा के पुलिस(Haryana Police) अ​धिकारियों को वीरता पुरस्कार (Gallantry Awards)नहीं मिलेगा। वीरता पुरस्कार के लिए इन अधिकारियों के नामों की सिफारिश देरी से करने के कारण केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार देने में असमर्थता जताई। इसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के इस कारण को मानते याचिका को रद्द कर दिया है।


    किसानों ने किया था पुरस्कार देने का विरोध

    किसान यूनियन की तरफ से इन अधिकारियों को वीरता पुरस्कार दिए जाने का विरोध किया गया था। उन्होंने हाईकोर्ट से इस मामले में याचिका को रद्द करने की मांग की थी। जिस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी और याचिका को खारिज कर दिया गया है। इस मामले को लेकर वकीलों की यूनियन लॉयर्स फॉर ह्यूमैनिटी नाम के वकीलों की एक यूनियन ने भी हरियाणा सरकार के नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की थी। नोटिफिकेशन में सरकार ने 6 पुलिस अधिकारियों के नामों की सिफारिश वीरता पुरस्कार के लिए की थी।

    पंजाब सरकार ने भी जताया था ऐतराज, पीएम को लिखा था पत्र

    शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने वाले हरियाणा के पुलिस अफसरों को बहादुरी पुरस्कार देने की सिफारिशों पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आपत्ति जताई थी। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने प्रधानमंत्री को किसानों को शंभू बॉर्डर पर आगे बढ़ने से रोकने में शामिल पुलिस अधिकारियों के लिए बहादुरी के पुरस्कारों की सिफारिशों पर पुनर्विचार करने की अपील की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र में संधवां ने कहा कि वह हरियाणा के डीजीपी द्वारा शंभू बॉर्डर पर किसानों के मार्च को रोकने में शामिल छह पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बहादुरी के पुरस्कार देने की सिफारिश पर चिंता और निंदा करते हैं। संधवां ने कहा था कि देश के किसानों द्वारा दिए गए योगदान के लिए वह मान-सम्मान के हकदार है, इसके लिए उनके साथ किसी भी तरह की बेरुखी और बेइंसाफी न की जाए।

    केंन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उठाए थे सवाल

    हरियाणा के पांच पुलिस अधिकारियों को वीरता पुरस्कार दिलाने के प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सवाल उठाए हैं। मंत्रालय ने हरियाणा के गृह विभाग को भेजे पत्र में कहा कि ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के साथ सभी जरूरी जानकारी नहीं दी गई है। न ही गोलीबारी का विवरण और आंदोलनकारियों के खिलाफ आपराधिक मामलों की स्थिति अपलोड नहीं की गई है। मंत्रालय ने कहा कि हरियाणा पुलिस के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के कर्मी भी तैनात थे, लेकिन सरकार ने उनके लिए कोई सिफारिश नहीं की है।

    इन पुलिस अधिकारियों के नामों की हुई थी सिफारिश

    हरियाणा सरकार ने केंद्र को जिन पुलिस अधिकारियों के नाम की सिफारिश पुरस्कार के लिए की थी उनमें आईजी शिबास कविराज, करनाल के पूर्व एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा, जींद के एसपी सुमित कुमार, डीएसपी नरेंद्र कुमार, राम कुमार और अमित बत्रा का नाम शामिल है।

    Share:

    UP : उपचुनाव में मायावती की पार्टी बसपा की मिली बड़ी जीत, भाजपा-सपा को दी करारी टक्‍कर

    Sat Aug 10 , 2024
    नई दिल्‍ली । विधानसभा (Assembly) से लेकर लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) तक लगातार हार रही मायावती (Mayavathi) की बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) को यूपी (UP) में जीत वाली संजीवनी मिली है। बसपा ने यूपी के अंबेडकर नगर की कटेहरी प्रथम जिला पंचायत की सीट पर हुए उपचुनाव को जीत लिया है। यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved