इंदौर (Indore)। सांवेर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया ने कल भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले गांवों में जनसंपर्क शुरू किया तो वहां पर वर्षों से भाजपा के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता अपनी उपेक्षा से दु:खी होकर कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया ने पिछले तीन वर्ष से इस विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में भ्रमण करते हुए नागरिकों के सुख-दु:ख में सहभागी बनने का अभियान चलाया था। बताया जाता है कि पिछले तीन सालों से लगातार क्षेत्र में संपर्क कर रहीं रीना ने पूरे विधानसभा क्षेत्र का एक भी गांव और एक भी घर ऐसा नहीं छोड़ा जहां वह कम से कम 10 बार नहीं गई हों।
यही कारण है कि बहुत सारे ऐसे कार्यकर्ता, जो कि भाजपा की पहचान कहे जाते थे, कांग्रेस प्रत्याशी के कार्य, आत्मीयता और व्यवहार देखकर बड़ी संख्या में भाजपा छोड़ कांग्रेस में आ गए। कल जम्बूड़ी गांव में जनसंपर्क के दौरान रीना बौरासी के समक्ष भाजपा के 30 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। वहीं बसांद्रा गांव में रहने वाले राठौर परिवार के भी एक दर्जन से ज्यादा सदस्य और खजुनिया चालना परिवार के साथ ही परिहार समाज के लोगों ने कांग्रेस का हाथ थामते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की बात कही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved