• img-fluid

    विश्‍व में Corona से होने वाली मौतों में आई कमी, अमेरिका में 50 फीसदी वयस्कों का टीकाकरण

  • May 26, 2021

    वॉशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) से विश्व भर में होने वाली मौतों की संख्या कम हुई है इसके बावजूद 10 हजार लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई और 4.5 लाख से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अमेरिका के 50 फीसदी वयस्कों का टीकाकरण पूरा कर लिया गया है।

    जॉन्स हॉपकिन्स (Johns Hopkins) के आंकड़ों के अनुसार, विश्व में मंगलवार सुबह कोरोना पीड़ितों (Corona victims) का आंकड़ा बढ़कर 16 करोड़ 71 लाख 12 हजार 793 हो गया। जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 लाख 69 हजार 530 हो गयी।


    ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय (Brazilian Health Ministry) के अनुसार कोरोना संक्रमण से सोमवार को 790 लोगों की मौत हो गई। ब्राजील में अबतक करीब साढ़े चार लाख लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 37 हजार 498 नए संक्रमित मिलने से पीड़ितों की कुल संख्या एक करोड़ 61 लाख 20 हजार से अधिक हो गई।

    वहीं अमेरिका (America) के 25 प्रांतों में 50 फीसदी से अधिक वयस्कों का टीकाकरण पूरा हो गया है। इतने लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है। अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने यह जानकारी दी है। दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कुल छह लाख से अधिक पीड़ितों की जान गई है। यहां अबतक तीन करोड़ 39 लाख से अधिक मामले पाए गए हैं।

    Share:

    सलमान खान की 'Radhe' अगर सिनेमाघरों मे होती रिलीज तो कर पाती इतनी कमाई, जानें क्‍या कहते है एक्‍सपर्ट

    Wed May 26 , 2021
    मुंबई। दो सप्‍ताह पहले सलमान खान (Salman Khan) की ‘राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe – Your Most Wanted Bhai) भारत(India) में डिजिटल मंच(Digital platform) पर रिलीज(Release) हुई थी, जबकि विदेशों में यह सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सलमान खान (Salman Khan) की ‘राधे’ (Radhe) की तरह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘लक्ष्मी’ (Laxmi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved