• img-fluid

    कोरोना टेस्‍ट के घटे रेट, यहां अब इतने रुपये में कराएं RT-PCR जांच

  • December 07, 2021

    मुंबई: ओमिक्रॉन (Omicron) की दहशत के बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर खतरे की घंटी बज चुकी है. रविवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद सरकार ने टेस्टिंग-ट्रेसिंग और बढ़ा दी आज दो और केस मिले हैं, इसके साथ ही कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए भी अहम फैसला लिया है.

    कोरोना जांच की कीमत घटाई
    महाराष्ट्र सरकार ने कोविड जांच के लिए RT-PCR टेस्ट की कीमत घटा दी है. इस टेस्ट के लिए सैंपल घर से लेने पर कीमत 800 रुपए से 700 रुपये की गई है. वहीं लैब में जाकर सैंपल देने पर टेस्ट की कीमत 500 रुपए से 350 रुपए की गई है.


    दो और ओमिक्रॉन संक्रमित मिले
    इस बीच महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमित दो और मरीज मिले हैं. एनआईवी पुणे लैब ने पुष्टि की है कि एक 37 वर्षीय शख्स 25 नवंबर को जोहान्सबर्ग से लौटा था और उसकी 36 वर्षीय गर्लफ्रेंड जो यूएसए से लौटी थी, ये दोनों ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले हैं. दोनों सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों में कोई लक्षण नहीं थे और दोनों ने फाइजर वैक्सीन की दोनों खुराक ली थीं. मुंबई में ओमिक्रॉन का यह पहला मामला मिला है.

    सभी संक्रमित बाहर से आए
    बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र में 8 ओमिक्रॉन संक्रमित मिल चुके हैं. रविवार को डोंबिवली से 1, पुणे से 1 और पिंपरी चिंचवाड़ से 6 की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई थी.स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में बढ़ रही है. रविवार को मिले संक्रमितों में से तीन लोग नाइजीरिया के लागोस से यहां पहुंचे थे, जिनमें से एक ने हाल ही में फिनलैंड की यात्रा की थी और तीन अन्य उनके करीबी संपर्क में थे.

    Share:

    Omicron के हर म्यूटेशन के लिए रामबाण है ये दवा, ब्रिटिश साइंटिस्ट का बड़ा दावा

    Tue Dec 7 , 2021
    नई दिल्ली: दुनिया को दहशत में डालने वाले कोरोना के ओमिक्रॉन (Omicrone) वेरिएंट को लेकर ब्रिटिश साइंटिस्ट ने बहुत बड़ा दावा किया है. दरअसल उन्होंने कहा है कि उनकी दवाई सोट्रोविमैब (Sotrovimab) ओमिक्रॉन के हर म्यूटेशन के खिलाफ असरदार और कारगर साबित हुई है. ज्वाइंट वेंचर से बनी दवा ब्रिटेन के इस वैज्ञानिक ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved