• img-fluid

    ट्रिपिंग में कमी लाएं और उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाएं

  • July 06, 2023

    • – मैंटेनेंस, ब्रैकडाउन की सूचना क्षेत्र विशेष के उपभोक्ताओं को दी जाए
    • बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने 15 जिलों के अफसरों से की बात

    इंदौर। बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति और उपभोक्ता सेवाओं का अच्छे ढंग से संचालन कंपनी की प्राथमिकता हैं। ट्रिपिंग में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास करे, जेई, एई, डीई इस संबंध में नियमित समीक्षा करे एवं मौके पर पहुंचकर स्वयं सुधार/ संधारण कार्य देखे। इससे परिणाम ज्यादा अच्छे आएंगे।

    मघ्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे गुरुवार को इंदौर सहित सभी 15 जिलों के अधिकारियों की मिटिंग ले रहे थे। उन्होंने सभी 15 जिलों के बिजली अधिकारियों से कहा कि राजस्व संग्रहण का बिल के अनुरूप लक्ष्य निर्धारण हो, ट्रांसफार्मर का फेल रेट और कम किया जाए। तोमर ने कहा कि बारिश का मौसम है, मौसम के कारण यदि व्यवधान आता है, तो टीम वर्क करे, इससे कम समय में बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकेगी। मैंटेनेंस के समय एवं ब्रैकडाउन के समय बिजली बंद होने की सूचना क्षेत्र विशेष के उपभोक्ताओं, रहवासी संघ प्रमुखों को एसएमएस, वाट्सएप ग्रुप आदि के माध्यमों से दी जाए।


    तोमर ने कहा कि जिन जिलों में राजस्व संग्रहण जून में कम हुआ है, वे जुलाई के शेष 25 दिनों में भरसक प्रयास करे, पिछले माह का बैकलॉग दूर करे। प्रबंध निदेशक ने कहा कि आरडीएसएस के कार्यों की लक्ष्य के अनुरूप प्रगति होना चाहिए, इसके लिए अधीक्षण यंत्री संबंधित जिम्मेदार एजेंसी, व्यक्ति से संपर्कित रहे। अगस्त से कुछ नए ग्रिडों से सप्लाय प्रारंभ होनी है। उन्होंने इंदौर एवं उज्जैन के मुख्य अभियंता एसआर बमनके एवं बीएल चौहान को निर्देश दिए कि रीजन स्तर पर सामग्री खरीदी गंभीरता से की जाए, स्टोर, मैंटेनेंस में किसी सामग्री की कमी न रहे। मिटिंग में मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशकद्वय पुनीत दुबे, सचिन तलेवार, कार्यपालक निदेशकद्वय संजय मोहासे, गजरा मेहता, शहर अधीक्षण, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

    Share:

    6 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Thu Jul 6 , 2023
    1. मुंबई हमले के आरोपी राणा को जल्द भारत के हवाले करना चाहती है बाइडन सरकार! मुंबई हमले (Mubai Attack) के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahvvaur rana) को अमेरिका (america) की बाइडन सरकार जल्द भारत प्रत्यर्पित करना चाहती है। इसी कारण बाइडन सरकार ने तहव्वुर राणा की प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का विरोध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved