नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) पर कल यानी 14 मार्च तक अमेजन फैब फोन्स फेस्ट (Fab Phones Fest) नाम की सेल चल रही है जिसमें आपको ऐप्पल से लेकर पोको तक, हर ब्रांड के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलेगी। आज हम इस सेल में मिलने वाले Redmi के 5G स्मार्टफोन कि डील के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस स्मार्टफोन को केवल 249 रुपये में खरीद सकते हैं। Redmi Note 10T 5G को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अमेजन फैब फोन्स फेस्ट (Amazon Fab Phones Fest) से आप इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि अमेजन पर इस डील में आपको एक कूपन डिस्काउंट (coupon discount) भी दिया जा रहा है जिससे आप 500 रुपये कि छूट पाएंगे. इस तरह, फोन कि कीमत 13,499 रुपये हो जाएगी। 13,499 रुपये में मिल रहे इस Redmi Note 10T 5G को केवल 249 रुपये में खरीदने के लिए आपको इस डील में मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाना होगा। अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इस स्मार्टफोन को खरीदने पर अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो इस फोन कि कीमत 13,250 रुपये से कम हो जाएगी और आपको इसे खरीदने के लिए सिर्फ 249 रुपये देने होंगे।
रेडमी का यह 5G स्मार्टफोन 6.5-इंच के एफएचडी+ डिस्प्ले, 2,400 x 1,080 पिक्सल के रेसोल्यूशन, 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। इसमें आपको 4GB RAM और 64GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में आपको 48MP का मेन सेन्सर और 2-2MP के दूसरे और तीसरे सेन्सर्स मिलेंगे। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल्स करने के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बैटरी कि बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 18W का फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved