img-fluid

Redmi आज लॉन्च करेगा दमदार 5G फोन, कम कीमत में होंगे प्रीमियम फीचर

July 20, 2022


नई दिल्ली: रेडमी भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi K50i 5G लॉन्च करने वाला है. इस हैंडसेट के साथ कंपनी एक बार फिर K-सीरीज को भारत ला रही है. डिवाइस दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी. फोन की लॉन्चिंग को आप ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव देख सकते हैं. स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी Redmi Buds 3 Lite बड्स भी लॉन्च कर सकती है.

रेडमी फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें Dolby Vision टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि डिवाइस MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 5080mAh की बैटरी मिल सकती है. फोन 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. कंपनी इस हैंडसेट को चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. हालांकि, चीन में यह Redmi Note 11T Pro Plus 5G के नाम से लॉन्च हुआ था.


Redmi K50i 5G में क्या होगा खास?
रेडमी की ये डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- Phantom Blue, Quick Silver और Stealth Black में लॉन्च होगी. Redmi K50i 5G को आप 22 जुलाई से Amazon से खरीद सकेंगे. कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन 30 हजार से कम बजट में आएगा.

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स?
Redmi K50i 5G में 6.6-inch का Full HD + LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 2460×1080 रेज्योलूशन का है. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. स्मार्टफोन का में Dolby Vision का सपोर्ट भी होगा. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5080mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है.

फोन MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा होगा. इसमें MIUI 13 मिलेगा, जो Android 12 पर बेस्ड होगा.

Share:

जू में आएगा दुनिया का खतरनाक किंग कोबरा

Wed Jul 20 , 2022
हमला करने के लिए जमीन से पांच फीट ऊपर तक फन फैलाकर हो जाता है आक्रामक इंदौर। आने वाले 15 से 20 दिनों में देहरादून प्राणी संग्रहालय (Dehradun Zoological Museum) से दुनिया का सबसे खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) लाए जाने की तैयारी है। यह आमतौर पर दक्षिण एशियाई (South Asian) देशों में पाया जाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved