• img-fluid

    Redmi भारत में इस दिन लॉन्‍च करेगी नया स्मार्ट बैंड, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • January 28, 2022

    Redmi Smart Band Pro भारत में 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान Xiaomi सब-ब्रांड Redmi द्वारा टीज़र पोस्टर के जरिए गुरुवार को किया गया है। रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल नवंबर में पेश किया गया था। फिटनेस बैंड मौजूदा Redmi Smart Band की तुलना में बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें हार्ट रेट ट्रेकिंग और SpO2 मॉनिटरिंग फीचर्स मौजूद है। रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में 50 बैंड फेस और 14 दिन तक की बैटरी मिलती है।

    Redmi India ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए Redmi Smart Band Pro के भारत लॉन्च तारीख का ऐलान किया है। Xiaomi ने भी बैंड को समर्पित एक वेबपेज बनाया है, जिसमें बैंड के सभी प्रमुख स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले सार्वजनिक किए गए हैं।



    पिछले साल पेश किया गया रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। यह साल 2020 में लॉन्च हुए Redmi Smart Band का ही अपग्रेड वर्ज़न है, जिसकी कीमत 1,599 रुपये है। रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।

    Redmi Smart Band Pro फीचर्स
    स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में 1.47-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 194 x 368 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 282ppi पिक्सल डेंसिटी मौजूद है। स्मार्ट बैंड में six-axis सेंसर दिए गए हैं, जिसमें फिटनेस ट्रैकिंग के लिए एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप शामिल है। हार्ट रेट ट्रैकिंग के लिए PPG सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में लाइट सेंसर भी मौजूद है।

    रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो में वाटर-रसिस्टेंट बिल्ड और ब्लूटूथ वी5.0 कनेक्टिविटी मौजूद है। यह बैंड Android और iOS के डिवाइस को भी सपोर्ट करता है।

    रेडमी ने इस बैंड में 110 वर्कआउट मोड और 50 बैंड फेस दिए हैं। बता दें, इस बैंड में 200mAh बैटरी दी गई है, जो कि पावर सविंग मोड में 20 दिन व फिजिकल यूसेज मोड में 14 दिन तक की यूसेज प्रदान करती है।

    Share:

    UP Election: मेरठ में आज तीन बड़े नेता, अखिलेश-जयंत करेंगे संयुक्त प्रेस वार्ता, CM योगी घर-घर मांगेंगे वोट

    Fri Jan 28 , 2022
    मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह अपना चुनाव प्रचार अभियान संयुक्त रूप से शुरू करेंगे। दोनों नेता आज यानी शुक्रवार को मेरठ आएंगे और एनएच-58 पर गॉडविन होटल में साढ़े तीन बजे संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे। दोनों नेता करीब एक घंटा यहां रहेंगे। सपा जिलाध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved