नई दिल्ली। शाओमी के सब ब्रांड कंपनी Redmi जल्द ही Redmi K50 लाइनअप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें Redmi K50, Redmi K50 Gaming Edition, Redmi K50 Pro, और Redmi K50 Pro+ चार स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। फिलहाल Xiaomi के स्वामित्व वाले ब्रांड ने इस लाइनअप के लॉन्च रिलीज़ तारीख को लेकर किसी प्रकार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि, Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने वीबो पर आगामी लॉन्च इवेंट को टीज़ किया है और अपने फॉलोअर्स से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने संकेत दिए कि रेडमी के50 प्रो प्लस स्मार्टफोन Redmi K50 Gaming Edition के बाद लॉन्च किया जाएगा।
चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने अपने आधिकारिक अकाउंट के जरिए उपरोक्त जानकारी प्रदान की। फॉलोअर्स से बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया कि डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर वेरिएंट कब लॉन्च किया जाएगा? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहले Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस वेरिएंट मार्केट में पहले लॉन्च होगा। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में इशारा मिला था कि Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, दूसरी ओर Redmi K50 Pro+ स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मौजूद होगा। इससे यह प्रतीत होता है कि Lu Weibing ने रेडमी के50 लाइनअप के रिलीज़ ऑर्डर की जानकारी को कंफर्म कर दिया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का या फिर 64 मेगापिक्सल का होगा। प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved