नई दिल्ली (new Delhi) । टेक कंपनी Redmi अपनी नई सीरीज Redmi Note 12 Pro को भारत में आज लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज के साथ ही कंपनी अपना स्टैंडर्ड Redmi Note 12 5G हैंडसेट भी लॉन्च करेगी. वहीं प्रो सीरीज में दो फोन Redmi Note 12 Pro और Note 12 Pro Plus होंगे. ये स्मार्टफोन सीरीज आज यानी 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी.
इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव देख सकते हैं. इस सीरीज में आपको 200MP का कैमरा लेंस मिलेगा. इसके अलावा आपको 120W की फास्ट चार्जिंग और दूसरे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की खास बातें.
Redmi Note 12 5G में क्या होगा खास?
इस स्मार्टफोन में हमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसका मेन लेंस 48MP का होगा. इसके अलावा फोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले और दूसरे खास फीचर्स मिलेंगे.
Redmi Note 12 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
सीरीज के टॉप वेरिएंट यानी Note 12 Pro Plus 5G की बात करें तो, इसमें 6.67-inch का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा. ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आएगा. स्क्रीन HDR 10+ और 900 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी.
हैंडसेट में 200MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है.
वहीं Redmi Note 12 Pro 5G की बात करें तो ये प्रो वेरिएंट का टोन डाउन वर्जन होगा. इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर मिल सकता है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसका डिजाइन काफी हद तक प्रो प्लस वेरिएंट से मिलता है. कंपनी ने इसकी कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved