नई दिल्ली। भारत में Redmi Note 11S की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इससे पहले कई लीक रिपोर्ट में फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। Redmi Note 11S की लॉन्चिंग भारत में 9 फरवरी 2022 को होने वाली है। रेडमी इंडिया ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है।
नए फोन के लिए कंपनी #SetTheBar हैशटैग का इस्तेमाल कर रही है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, हालांकि फोन के किसी भी फीचर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। टीजर के मुताबिक फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 11S में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो कि ISOCELL HM2 सेंसर होगा। बता दें कि यह सेंसर Redmi Note 10 Pro Max में भी है। इसके अलावा फोन में एक 2 मेगापिक्सल का ओमनीविजन कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड सेंसर होगा।
इसके अलावा फोन में 6.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इसमें मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर के साथ आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 11 मिलेगा जिसके साथ MIUI 12.5 होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। यह चार्जर बॉक्स में ही मिलेगा। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved