img-fluid

आज लॉन्च होगा Redmi Note 11 SE स्मार्टफोन, 64MP कैमरे से लैस है डिवाइस

August 26, 2022


नई दिल्ली: रेडमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 11 SE लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. डिवाइस का आधिकारिक तौर पर आज भारत में पेश किया जाएगा. आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की कीमत को छोड़कर सभी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है.

कंपनी के ट्वीट के अनुसार भारत में Redmi Note 11 SE की आधिकारिक लॉन्च तिथि 26 अगस्त है. डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट पर बुधवार, 31 अगस्त 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. डिवाइस को भारत में बिफ्रोस्ट ब्लू, कॉस्मिक व्हाइट, थंडर पर्पल और स्पेस ब्लैक सहित चार कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा.

कहां देखें लाइव इवेंट
भारत में Redmi Note 11 SE आज लॉन्च होने जा रहा है, लेकिन कंपनी ने अभी तक लॉन्च इवेंट के बारे में कोई जानकारी अपलोड नहीं की है. ऐसा लगता है कि डिवाइस को सीधे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए रखा जाएगा. भारत में Redmi Note 11 SE की लाइव स्ट्रीमिंग की ताजा जानकारी के लिए यूजर्स को आधिकारिक वेबसाइट (mi.com) पर विजिट करना होगा.


Redmi Note 11 SE के संभावित स्पेलिफिकेशंस
Redmi Note 11SE में 6.43-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा. फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलगा. स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन महज 30 मिनट में 0-54 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.

64MP कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलगा. इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP सेल्फी कैमरा होगा.

Share:

भारत में मंकीपॉक्स के 5 मरीजों पर आई स्टडी, किसी के नहीं थे समलैंगिक संबंध

Fri Aug 26 , 2022
नई दिल्ली: अगर आप भी इस गलतफहमी में हैं कि मंकीपॉक्स से सिर्फ समलैंगिकों या बायसेक्सुअल लोगों को ही खतरा है, तो इसे दूर कर लीजिए. क्योंकि अब एक ऐसी स्टडी आई है जो इस गलतफहमी से पर्दा उठाती है. ये स्टडी मंकीपॉक्स के 5 मरीजों पर हुई है. इन पांचों में से एक भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved