टेक कंपनी शाओमी ने अपने लेटेस्ट एडिशन Redmi Note 10T स्मार्टफोन को शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि Redmi Note 10T फोन Redmi Note 10 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो कि यूरोप में लॉन्च हुआ था। वहीं इस फोन को भारत में Poco M3 Pro 5G के रूप में पेश किया जा चुका है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है, जबकि कलर में आपको कई विकल्प मिलेंगे। यह स्मार्टफोन Bluetooth SIG पर स्पॉट किया जा चुका है और यह कई बार ऑनलाइन लीक भी हो चुका है।
Redmi Note 10T फोन कीमत व उपलब्धता
Xiaomi Russia वेबसाइट के अनुसार, Redmi Note 10T स्मार्टफोन को खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें आपको फोन का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इस वेरिएंट की कीमत RUB 19,990 (लगभग 20,500 रुपये) है। वेबसाइट पर अन्य कॉन्फिग्रेशन मॉडल्स भी लिस्ट हैं, जैसे 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। फिलहाल इन फोन की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। यह फोन खरीद के लिए ब्लू, ग्रीन, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में मौजूद हैं।
मिलेगा 48MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10T फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Redmi Note 10T में फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम स्लॉट, 4जी, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 161.81×75.34×8.92 mm और भार 190 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved