इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी Redmi Note 10 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Redmi Note 10s लॉन्च करने के लिए तैयार है । इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज़ में रेडमी 10, रेडमी नोट 10 प्रो, रेडमी नो 10 प्रो मैक्स को भारत में लॉन्च किया है। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने Redmi Note 10s स्मार्टफोन को लेकर कहा है कि इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब साफ है कि इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi ने इस हैंडसेट को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि उसी वेरिएंट को भारत में भी पेश किया जाएगा।
फोन में सिक्यॉरिटी के लिए किनारे पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे, 8 मेगापिक्सल के वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है जो एलईडी फ्लैश सपॉर्ट के साथ आते हैं।
फोन में सेल्फी किए के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो डिस्प्ले पर पंच-होल में मौजूद है। पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved