• img-fluid

    Redmi Note 10S फोन Google Play Console पर हुआ लिस्‍ट, भारत में इस दिन होगा लांच

  • May 11, 2021

    Redmi Note 10S स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भारत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह फोन कथित रूप से Google Supported Devices लिस्ट और Google Play Console लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है, जहां से आगामी फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता है। रेडमी नोट 10एस फोन इस साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया गया था और इस हफ्ते इसे भारतीय मार्केट में पेश किया जाने वाला है। Redmi Note 10S फोन के साथ Xiaomi कंपनी Redmi Watch को भी लॉन्च करने वाली है।

    MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 10S फोन Google Supported Devices लिस्ट और Google Play Console लिस्टिंग पर मॉडल नंबर M2101K7BI के साथ लिस्ट हुआ है। गूगल प्ले कन्सोल लिस्टिंग से इशारा मिलता है कि इस फोन में कम से कम 6 जीबी रैम मिल सकती है। इसके अलावा, फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। साथ ही ग्लोबल वेरिएंट की तरह मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा।

    रेडमी नोट 10एस का भारत लॉन्च इवेंट 13 मई को दोपहर 12 बजे शुरू किया जाएगा। Xiaomi इसके लिए ‘special #LaunchFromHome event’ का आयोजन करने वाली है, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।

    पुरानी लीक्स में सामने आ चुका है कि रेडमी नोट 10एस फोन भारत में तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है, वो होंगे 6 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी। इसके अलावा, फोन में तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लू, डार्क ग्रे और व्हाइट, जिसे Amazon India के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।



    Redmi Note 10S स्‍मार्टफोन फीचर्स (global variant)
    global variant की बात करें, तो इस फोन में 6.43 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

    फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगपिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। Redmi Note 10S में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर व AI Face Unlock सपोर्ट मिल सकता है। रेडमी नोट 10एस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 33 वॉट फास्टट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में एनएफसी, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5 आदि होंगे। फोन का बार 178.8 ग्राम व डायमेंशन 160.46×74.5×8.19mm होगा।

    Share:

    Realme Narzo 30 फोन की लांचिग का खुलासा, इस दिन होगा लांच, फीचर्स हुए लीक

    Tue May 11 , 2021
    Realme Narzo 30 स्मार्टफोन 18 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसका खुलासा खुद कंपनी ने किया है। इसके अलावा, नए स्मार्टफोन को लेकर यह भी कंफर्म किया गया है कि यह मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर के साथ आएगा। इससे अलग, एक हैंड्स-ऑन वीडियो भी यूट्यूब पर साझा की गई है, जिसमें Realme Narzo 30 स्मार्टफोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved