Redmi Note 10 स्मार्टफोन की कीमत भारत में बढ़ गई है। रेडमी नोट 10 सीरीज़ को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जिसमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन शामिल थे। रेडमी नोट 10 सीरीज़ का बेस मॉडल है, जिसकी कीमत में अब 500 रुपये का इजाफा कर दिया गया है, जिसकी पुष्टि खुद Xiaomi ने Gadgets 360 को की है। यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन के साथ भारत में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। दोनों ही कॉन्फिग्रेशन कीमत में हुई बढ़ोतरी के साथ महंगे हो गए हैं।
Redmi Note 10 स्मार्टफोन कीमत व उलब्धता
Redmi Note 10 फोन फिलहाल Amazon और Mi.com वेबसाइट पर 12,499 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये हो गई है। 500 रुपये की बढ़ोतरी से पहले इस फोन की कीमत भारत में 11,999 रुपये थी, जिसमें फोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता था। वहीं, फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये थी।
Xiaomi ने रेडमी नोट 10 फोन को एक्वा ग्रीन, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक रंग के विकल्पों में पेश किया है। Amazon ने इस फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी पेश किया है।
Redmi Note 10 फोन में 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है, जिसे समर्पित स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (IR), यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। बोर्ड पर एक सेल्फ क्लीनिंग स्पीकर भी दिया गया है।
Redmi Note 10 में 5,000mAh बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी मोटाई 8.3mm और वज़न 178.8 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved