img-fluid

मार्केट में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है Redmi यह दमदार स्‍मार्टफोन, देखें डिटेल्‍स

November 05, 2022

नई दिल्‍ली। चीनी टेक कंपनी Redmi जल्‍द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्‍च कर सकती है, जिसका नाम Redmi K60 है. दमदार स्टोरेज और बैटरी वाले इस फोन के बारे में काफी जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं कि इस फोन को कब लॉन्च (Redmi K60 Launch Date) किया जा सकता है, इसके स्पेसिफिकेशन्स (Redmi K60 Specifications) क्या हैं और इसे कितने रुपये में (Redmi K60 Price in India) लिया जा सकता है..

Redmi K60 Launch Date in India
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी (Redmi) के नए फोन, Redmi K60 को कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है. ऑफिशियल लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन इस फोन के डिटेल्स अनलाइन लीक जरूर हो गए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में पता चल जाएगा कि फोन को कब लॉन्च किया जाएगा.


Redmi K60 फोन की भारत में कीमत (Price in India)
बता दें कि लॉन्च डेट की तरह इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि Redmi K60 Series के फोन्स की कीमत कितनी होगी. अंदाजा लगाया जा सकता है कि Redmi K60 को भी Redmi K50 Series की कीमत के आस-पास के दाम पर भी पेश किया जाएगा. Redmi K60 के 8GB + 128GB वाले बेस मॉडल की शुरुआत लगभग 28,700 रुपये से होती है.

Redmi K60 स्‍पेसिफिकेशन्‍स (Specifications)
फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो शाओमी के सब ब्रांड के इस स्मार्टफोन में आपको फ्लैट डिस्प्ले और होल-पंच कटआउट मिल सकता है. इस फोन में 5500mAh की दमदार बैटरी और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट वाले 48MP के रीयर कैमरा सेंसर वाला सेटअप दिया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस फोन का डिस्प्ले 2K रेसोल्यूशन वाला हो सकता है और Redmi K60 100W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आ सकता है.

Share:

संसदीय समिति की बैठक तक पहुंची सियासी दलों की जंग, विपक्ष का आरोप- मीटिंग में एजेंडा पेश कर रही BJP

Sat Nov 5 , 2022
नई दिल्ली। केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच टकराव सिर्फ संसद या चुनावी रैलियों तक सीमित नहीं रह गया है। अब इसकी जद में संसदीय समितियों की बैठक भी आ गई हैं। हाल ही में ‘आंतरिक मामलों’ (Home Affairs) की संसदीय समिति की बैठक में जब पूर्वोत्तर के विकास कार्यों को लेकर चर्चा चल रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved