• img-fluid

    Redmi ने एक साथ लॉन्‍च किए दो नए बजट स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

  • March 25, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च किया है। लेकिन कंपनी ने इसके साथ में दो बजट फोन भी लॉन्च किए हैं जिनके बारे में बहुत अधिक शोर-शराबा नहीं किया गया। ये फोन हैं Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन। दोनों ही बजट डिवाइस हैं और एग्रेसिव फीचर्स (Aggressive Features) के साथ लॉन्च गए किए हैं। स्मार्टफोन्स को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया गया है। Redmi A2 में 6.52 इंच का डिस्प्ले है और MediaTek Helio G36 SoC है। इसमें 5,000 mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ और जानकारी आपको देते हैं।


    Redmi A2, Redmi A2+ की कीमत
    Xiaomi की ओर से Redmi A2, Redmi A2+ की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन स्पेसिफिकेशंस देखें तो इन्हें एंट्री लेवल स्मार्टफोन कहा जा रहा है जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम ही रहने वाली है, ऐसा कहा जा सकता है। स्मार्टफोन्स में तीन कलर वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं जिसमें लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और ब्लैक शामिल हैं। स्मार्टफोन को Xiaomi की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

    Redmi A2 के स्पेसिफिकेशंस
    Redmi A2 में 6.52 इंच डिस्प्ले मिलता है जिसमें 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें MediaTek Helio G36 SoC दिया गया है। फोन में 2GB और 3GB रैम का ऑप्शन दिया गया है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा रियर साइड में दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन 5 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है।

    रेडमी ए2 में 5,000 mAh बैटरी है जिसके साथ में 10W चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जर बॉक्स में ही आता है। फोन Android 12 (Go Edition) के साथ आता है। कंपनी ने इसके साथ 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने की बात कही है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलता है।

    Redmi A2+ के स्पेसिफिकेशंस
    Redmi A2+ में भी कंपनी ने एक समान स्पेसिफिकेशंस दिए हैं। यहां पर एक एक्स्ट्रा फीचर स्मार्टफोन में जोड़ा गया है। Redmi A2 में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है जबकि Redmi A2+ में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह कैमरा मॉड्यूल के नीचे रियर साइड में मिलता है। इसके अलावा अन्य स्पेसिफिकेशंस समान देखने को मिलते हैं। दोनों स्मार्टफोन्स को लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है।

    Share:

    मैं खुद मास्टरमाइंड, दोस्तों को मदद के लिए दिया गबन का पैसा

    Sat Mar 25 , 2023
    कलेक्ट्रेट का रंगीन मिजाज मिलाप बोला – अपना फार्म हाउस बेचकर चुका दूंगा पैसा – भाई और साले को भी करवाई ऐश इंदौर (Indore)। कलेक्ट्रेट की लेखा शाखा (Collectorate’s Accounts Branch) का जो बाबू मिलाप चौहान (milap chauhan) गबन के मामले में पुलिस हिरासत में लिया है उसका कहना है कि उसने अपने दोस्तों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved