img-fluid

Redmi ने मार्केट में लॉन्च किया अपना नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

May 31, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी शाओमी के सब ब्रांड Redmi ने अपना नया 5G फोन लॉन्च किया है. Redmi Note 12T Pro 5G चार कॉन्फिग्रेशन में पेश हुआ है. ब्रांड ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 11T Pro 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है. इसमें 64MP का कैमरा और 5080mAh की बैटरी मिलती है.

स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है. ब्रांड ने इसमें VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दिया है. ये फोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है. कंपनी जल्द ही इसे दूसरे मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.


Redmi Note 12T Pro 5G की कीमत
स्मार्टफोन 1599 युआन (लगभग 19 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत पर आता है. ये दाम 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है. Note 12T Pro का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1699 युआ (लगभग 20 हजार रुपये) का है. 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 21 हजार रुपये) है.

12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,300 रुपये) है. फोन तीन कलर में लॉन्च हुआ है. इसे कार्बन ब्लैक, आइस फॉग वॉइट और ब्लू में खरीदा जा सकता है. फिलहाल ये चीन में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी आने वाले वक्त में इसे भारत और दूसरे मार्केट में रिब्रांड करके पेश कर सकती है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Redmi Note 12T Pro में 6.6-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें VC लिक्विड कूलिंग फीचर भी मिलता है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 64MP का है.

इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5080mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Share:

इंदौर में सारा अली खान बोलीं, मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कह रहा है

Wed May 31 , 2023
विक्की कौशल और सारा ने 56 पर किया डांस इंदौर। शिव की भक्ति करने पर ट्रोल हुई सारा अली खान ने इंदौर में प्रेस वार्ता में कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कह रहा है। मैं मंदिर या दरगाह जाती हूं, तो मेरी भावना एक सी होती है। सारा अली खान (Sara […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved