• img-fluid

    Redmi ने मार्केट में लॉन्‍च किया नया बजट फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें मे सबकुछ

  • March 30, 2022

    नई दिल्ली. शाओमी की सब ब्रांड कंपनी Redmi ने अपने नए Redmi 10A स्‍मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. Redmi 10A को Redmi 9A के अगले वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है. Redmi 10 सीरीज में ये कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है. Redmi 10A के कई फीचर्स Redmi 9A से मिलते हैं. इसमें भी MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. Redmi 10A में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जबकि Redmi 9A में 32GB स्टोरेज ऑप्शन दिया गया था.

    Redmi 10A फोन की कीमत
    Redmi 10A को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत CNY 699 (लगभग 8,300 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसे फिलहाल इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर CNY 649 (लगभग 7,700 रुपये) में बेचा जा रहा है.

    Redmi 10A के दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत CNY 799 (लगभग 9,500 रुपये) रखी गई है. इसके टॉप-एंड मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत CNY 899 (लगभग 10,700 रुपये) रखी गई है.


    Redmi 10A को Shadow Black, Smoke Blue और Moonlight Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इसकी सेल 31 मार्च से शुरू होगी. भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने इस पर कुछ नहीं कहा है.

    Redmi 10A स्‍मार्टफोन फीचर्स
    डुअल नैनो सिम पर चलने वाले Redmi 10A में Android MIUI 12.5 दिया गया है. इसमें 6.53-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसमें 400 nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसका डिस्प्ले वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन के साथ आता है.

    इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर 6GB तक के रैम और 128GB तक के स्टोरेज के साथ दिया गया है. इसके बैक पर 13-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर दिया गया है.

    Redmi 10A में मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB, और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

    Share:

    समुद्र में मिला एलियन का जहाज, यूएफओ एक्सपर्ट ने किया हैरान करने वाला दावा

    Wed Mar 30 , 2022
    नई दिल्ली। दुनियाभर में एलियंस के बारे में आए दिन चर्चा होती रहती है। इसके अलावा एलियन के बारे में अलग-अलग दावे किए जाते हैं। कई लोगों ने एलियन और यूएफओ देखने का दावा किया है, लेकिन अभी तक ब्रह्मांड में उनके अस्तित्व को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं है। क्या ब्रह्मांड में एलियन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved