• img-fluid

    रेडमी K70 अल्ट्रा का फोन लॉन्‍च, 120W चार्जिंग और 20MP के सेल्फी कैमरे वाला नया वॉटरप्रूफ

  • July 20, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । रेडमी ने मार्केट (Redmi has launched in the market)में अपने नए स्मार्टफोन(smart fone) Redmi K70 Ultra को लॉन्च (Launch)कर दिया है। कंपनी का यह फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग(water resistant rating) के साथ आता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। रेडमी ने इस फोन का एक सुप्रीम चैंपियन एडिशन भी लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 24जीबी रैम और 1टीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल के रियर और 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ 120W की चार्जिंग दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

    रेडमी K70 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन


    कंपनी इस फोन में 2712×1220 पिक्सल रेजॉलूशन केसाथ 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कंरनी डॉल्बी विजन भी ऑफर कर रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Immortalis-G720 GPU के साथ डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट दिया गया है।

    Redmi K70 Ultra

    फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए रेडमी के इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Xiaomi Hyper OS पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में इसकी सेल शुरू हो गई है। फोन की शुरुआती कीमत 2599 युआन (करीब 29,930 रुपये) है।

    Share:

    शंकराचार्य ने केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना गायब का लगाया आरोप, CM धामी ने किया खंडन

    Sat Jul 20 , 2024
    देहरादून (Dehradun) । बीते दिनों ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda) ने केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) से 228 किलो सोना (Gold) गायब होने का आरोप लगाया था। उनके इस आरोप का कई साधु-संतों ने खंडन किया था। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आरोप लगाने के 5 दिन बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved