img-fluid

Redmi K50 सीरीज मार्केट में इस दिन होगी लॉन्‍च, 120 वॉट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

March 15, 2022

नई दिल्‍ली। इलेट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) के ब्रैंड रेडमी (Redmi) ने पिछले महीने चीन में Redmi K50 गेमिंग एडिशन स्मार्टफोन को लॉन्‍च किया था। कंपनी अब Redmi K50 सीरीज में बाकी फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 17 मार्च को एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। इस लॉन्‍च से कुछ दिन पहले Redmi ने टीजर के जरिए अपकमिंग स्‍मार्टफोन के फीचर्स बताना शुरू कर दिया है। कंपनी ने फोन की बैटरी और चार्जिंग स्‍पीड से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है।

माना जा रहा है कि कंपनी तीन स्‍मार्टफोन- Redmi K50, Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ को लॉन्‍च करेगी। इनमें Redmi K50 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। Redmi K50 Pro स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर होगा, जबकि Redmi K50 Pro+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया जाएगा।


Redmi के नए टीजर पोस्टर के मुताबिक, K50 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। याद रखने वाली बात यह भी है कि Redmi K50 गेमिंग एडिशन स्‍मार्टफोन में भी 120W फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट है। यह डिवाइस 4700mAh बैटरी के साथ आती है, जिसको लेकर दावा है कि फास्‍ट चार्जिंग की बदौलत बैटरी महज 17 मिनट में फुल हो जाती है।

बीते दिनों कंपनी ने यह भी कन्‍फर्म किया था कि Redmi K50 सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन में सैमसंग का डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 2K स्क्रीन रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा। इसकी पिक्‍सल डेंसिटी 526ppi होगी। अब तक कन्‍फर्म हो चुकी जानकारी के मुताबिक अपकमिंग Redmi K50 सीरीज स्‍मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस डबल गोल्ड सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर होंगे। कनेक्टिविटी के तौर पर डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS, Wi-Fi 6, NFC, IR ब्लास्टर का सपोर्ट होगा। खबरें हैं कि यह ब्‍लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करने वाला इं‍डस्‍ट्री का पहला स्‍मार्टफोन होगा।

इससे पहले एक वीबो पोस्ट में इन फोन्‍स के बारे में जानकारी दी गई थी। बताया गया था कि Redmi K50 स्मार्टफोन चीन में मॉडल नंबर 22021211RC के साथ सर्टिफाइड हुआ है। जबकि Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ फोन क्रमश: 22041211AC और 22011211C के साथ सर्टिफाइड हुए हैं। रेडमी के50 स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 12 के साथ स्पॉट किया गया था। बहरहाल, रेडमी के अपकमिंग स्‍मार्टफोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस, फीचर्स और प्राइस के लिए हमें लॉन्‍च इवेंट का इंतजार करना चाहिए। 17 मार्च को इस पर पूरी तस्‍वीर साफ हो जाएगी।

Share:

शाकाहारियों को इस बीमारी का खतरा कम, रोज नॉनवेज खाने वाले हो जाएं सावधान

Tue Mar 15 , 2022
नई दिल्ली: वेजिटेरियन डाइट यानी शाकाहारी खाने के फायदे तो आपने बहुत सुने होंगे. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, वेजिटेरियन डाइट सबसे हेल्दी डाइट होती है जो कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर के स्तर को कम करती है. ये हाइपरटेंशन, मेटाबॉलिक डिजीज, मोटापा, टाइप-2 डाइबिटीज और दिल के खतरों से बचाती है. FSSAI भी प्लांट बेस्ट डाइट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved