• img-fluid

    Redmi K40 सीरीज शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द होगी लांच, इन फीचर्स का हुआ खुलासा

  • February 20, 2021

    Redmi K40 सीरीज़ 25 फरवरी को लॉन्च की जाएगी, जिससे पहले कंपनी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग पर इसे टीज़ कर दिया है। एग्जिक्यूटिव ने स्मार्टफोन की तस्वीर साझा की है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) देखा जा सकता है, जिसमें दो बड़े सेंसर्स और एक छोटा सेंसर देखा जा सकता है। एक अलग पोस्ट में पुष्टि की गई है कि रेडमी के 40 Xiaomi सब-ब्रांड का पहली स्मार्टफोन सीरीज़ होगी, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर (Qualcomm processor) से लैस होगी। इस सीरीज़ में Redmi K40 और Redmi K40 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। लेकिन, पोस्ट में रेडमी के40 सीरीज़ का ही उल्लेख किया गया है। ऐसे में साफ नहीं है कि इन दोनों मॉडल्स में से कौन-सा स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रगैन 888 प्रोसेसर से लैस होगा।

    Lu Weibing ने Redmi K40 सीरीज़ लॉन्च 25 फरवरी से पहले ही इसकी जानकारी टीज़ करना शुरू कर दी है। एग्जिक्यूटिव ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर टीज़र तस्वीर साझा की है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का खुलासा होगा। इस तस्वीर में दो बड़े सेंसर, एक बड़ा सेंसर और फ्लैश देखा जा सकता है। यह सभी कैमरा मॉड्यूल में स्थित है, जो कि देखने में Xiaomi Mi 11 जैसा ही है। टीज़र तस्वीर में देखा जा सकता है कि लॉन्च इवेंट 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जो कि स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) शुरू होगा।



    एक अन्य पोस्ट में Weibing ने साझा किया है कि Redmi K40 सीरीज़ पहली ऐसी रेडमी सीरीज़ होगी, जो कि स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर (Snapdragon 888 processor) से लैस होगी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस सीरीज़ के किस वेरिएंट में लेटेस्ट क्वालकॉम प्रोसेसर (Qualcomm processor) दिया जाने वाला है। हालांकि, इससे पहले टिप्सटर ने सुझाव दिया था कि Redmi K40 Pro स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा, वहीं वनीला Redmi K40 फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा।

    Redmi K40, Redmi K40 Pro संभावित फीचर्स (expected Features)
    प्रोसेसर के अलावा, दोनों ही फोन रेडमी के40 और रेडमी के40 प्रो में 6.81 इंच डिस्प्ले जिसका 1,440×3,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। यह फोन सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आ सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए नया टीज़र पुरानी लीक्स से अलग है। पुरानी लीक्स में कहा गया था कि यह दोनों ही फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होंगे, लेकिन लेटेस्ट रेडमी के40 वेरिएंट्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसके अलावा, रेडमी के40 फोन 4,500 एमएएच बैटरी और रेडमी के40 प्रो फोन 5,000 एमएएच बैटरी से लैस हो सकता है।

    Share:

    Bajaj की Pulsar 180 BS6 सुपर बाइक शानदार फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

    Sat Feb 20 , 2021
    टेक कंपनी Bajaj Auto ने अपनी दमदार बाइक Pulsar 180 BS6 कान्यूड रोडस्टर को शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है । बाइक को इस बार बीएस 6-कंप्लाइंट इंजन के साथ अपडेट किया गया है। हालांकि फिलहाल यह केवल एक ही कलर ऑप्शन, ब्लैक रेड में उपलब्ध है। अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved