• img-fluid

    Redmi K40 और Redmi K40 Pro स्‍मार्टफोन दमदार प्रोसेसर के साथ जल्‍द होंगे लांच

  • February 11, 2021

    Redmi K40 Pro स्मार्टफोन और Redmi K40 स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द होंगे लांच । कंपनी इन दो स्‍मार्टफोन Redmi K40 Pro स्नैपड्रैगन 888 और Redmi K40 स्‍मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लांच हो सकतें है, जिसकी जानकारी लीक में सामने आई है। Redmi K40 सीरीज़ पिछले कुछ समय से चर्चा में बना हुआ है और अब कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि इन्हें 25 फरवरी को लॉन्च किया जाना है। अपको जानकारी के लिए बता दें कि Redmi K40 और Redmi K40 Pro स्मार्टफोन कथित रूप से TENAA वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जहां फोन का कैमरा मॉड्यूल Mi 11 के समान देखने को मिला था।

    Redmi K40 स्‍मार्टफोन संभावित फीचर्स (expected)
    बात करें फीचर्स की तो About Phone पेज से संकेत मिलता है कि रेडमी के40 स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो कि स्नैपड्रैगन 865+ का थोड़ा बदला हुआ वर्ज़न है। यह वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 6.81 इंच डिस्प्ले और 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। रेडमी के40 में फोटोग्राफी के लिए Redmi K40 प्रो वेरिएंट में कथित रूप से मौजूद 13-मेगापिक्सल कैमरा को 8 मेगापिक्सेल सेंसर के साथ बदल दिया है जबकि अन्य सेंसर्स समान हैं।

    कथित TENAA लिस्टिंग में रेडमी के40 फोन का मॉडल नंबर M2012K11AC है, जिसमें रेडमी के40 प्रो जैसा ही रियर कैमरा डिज़ाइन देखने को मिला है। इसमें भी दो बड़े कैमरा और दो छोटे कैमरा सेंसर्स मौजूद है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है, जिसको लेकर पहले रेडमी जनरल मैनेजर Lu Weibing ने जानकारी दी थी कि यह दुनिया का सबसे छोटा सेंसर होगा। लिस्टिंग में फोन का ग्रे वेरिएंट देखने को मिला है।



    Redmi K40 Pro स्‍मार्टफोन (expected features)
    टिप्सटर ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर Redmi K40 Pro और Redmi K40 के कथित About Phone पेज का स्क्रीनशॉर्ट साझा किया है, जिसमें फोन के कुछ प्रमुख features की जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक Redmi K40 Pro Pro स्‍मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर (Snapdragon 888 processor) से लैस है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज शामिल हो सकता है। इसमें फोन के 6.81 इंच डिस्प्ले के साथ 1,440×3,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 5,000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

    Redmi K40 Pro संभावित कैमरा फीचर्स (expected Camera features)
    कैमरा की बात करें, तो Redmi K40 Proफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 30 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन का रियर कैमरा मॉड्यूल Mi 11 जैसा ही है। दो बड़े सेंसर्स और दो छोटे सेंसर्स मॉड्यूल में फ्लैश के साथ स्थित है। तस्वीर में फोन का ब्लू कलर वेरिएंट देखा जा सकता है। Redmi K40 Pro के फ्रंट पैनल पर सेल्फी कैमरा का कटआउट ऊपरी हिस्से पर बीचोबीच होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है।

    Share:

    अब छुट्टी के दिन भी पढ़ाने पर मिलेगा वेतन

    Thu Feb 11 , 2021
    लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए आदेश भोपाल। स्कूलों में अवकाश के दिवस अध्यापन कार्य करवाने वाले अतिथि व्यावसायिक प्रशिक्षक को मानदेय भुगतान होगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी हुए है। जिसमें कहा गया है कि जिला परियोजना समन्वयक द्वारा नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अतिथि व्यावसायिक प्रशिक्षकों अवकाश के दिवस भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved