नई दिल्ली। टेक कंपनी शाओमी का सब ब्रांड Redmi चीन में Redmi Band 2 को 27 दिसंबर को एक लॉन्च इवेंट में पेश करने वाली है। यह वियरेबल अन्य प्रोडक्ट जैसे कि नई Redmi K60 सीरीज, Redmi Note 12 Pro स्पीड वर्जन, Redmi Watch 3 और Redmi Buds 4 Lite के साथ डेब्यू करेगा। ऑफिशियल एंट्री से कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने आगामी बैंड की डिस्प्ले समेत अन्य डिटेल्स का खुलासा कर दिया है।
Redmi Band 2 की कीमत
आपको बता दें कि फर्स्ट-जनरेशन Redmi Band को 99 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया था। मगर अब Redmi Band 2 की कीमत इसके मुकाबले ज्यादा हो सकती है। हालांकि लॉन्च के वक्त ही इसकी सटीक कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी मिलेगी।
Redmi Band 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Redmi Band 2, पुराने रेडमी बैंड के अपग्रेड के तौर पर आएगा। इस नए बैंड में एक नया डिजाइन और नए फीचर्स मिलेंगे। रेडमी के हाल ही में आए टीजर से साफ होता है कि Redmi Band 2 में 1.47 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी, जिसका डिस्प्ले एरिया पुराने सीरीज के मॉडल के मुकाबले में 79% बड़ा होगा। इसकी मोटाई 9.99mm होगी।
आपको बता दें कि कंपनी उसी दिन नई Redmi Watch 3 और Buds 4 Lite को भी पेश करेगी। Watch 3 में स्क्वायर डायल मिलेगा, जिसमें दाईं ओर कंट्रोल बटन होगा। कंपनी ने स्मार्टवॉच को ग्रीन कलर के स्ट्रैप के साथ टीज किया था लेकिन अन्य कलर ऑप्शन भी आ सकते हैं।
आपको बता दें कि रेडमी बैंड को 2020 में लॉन्च किया गया था। इस बैंड में 1.08 इंच की टीएफटी कलर डिस्प्ले स्क्रीन है। बैंड में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ-साथ कई एक्सरसाइज मोड भी दिए गए हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 14 दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इस वॉच को डायरेक्ट यूएसबी चार्जिंग का इस्तेमाल करके आसानी से चार्ज कर सकते हैं। यह स्लीप मॉनिटरिंग और सेडेंटरी रिमाइंडर्स को भी सपोर्ट करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved