img-fluid

Redmi 9T स्‍मार्टफोन 6.53 इंच की एचडी डिस्‍प्‍ले के साथ हुआ लांच, जानें कीमत

January 09, 2021


आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । Xiaomi की सब-ब्रांड कंपनी Redmi ने ग्लोबल बाजार में Redmi Note 9T के साथ ही Redmi 9T को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। Redmi 9T को बाजार में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और यह पावरफुल बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में शानदार परफॉर्मेंस क्षमता के लिए Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

Redmi 9T स्‍मार्टफोन के दमदार फीचर्स:
Redmi 9T को एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें तीन स्टोरेज वेरिएंट में लांन्च किया गया है। जिसे यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है और यह वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है।

Redmi 9T में कंपनी की बजट रेंज स्मार्टफोन है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें यूजर्स को 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन मे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Redmi 9T स्‍मार्टफोन की कीमत
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए Redmi 9T की कीमत पर नजर डालें तो इसके 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल को EUR 159 यानि करीब 14,300 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 189 यानि लगभग 17,000 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 199 यानि करीब 17,900 रुपये है। यह स्मार्टफोन आज यानि 9 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इसे कार्बन ग्रे, ट्विलाइट ब्लू, सनराइज ओरेंज और ओसियन ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

 

Share:

Realme X50 Pro 5G स्‍मार्टफोन की कीमत हुई कटौती, ये है नई कीमत

Sat Jan 9 , 2021
2G, 3G और 4G के बाद बाजार में 5G स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट मौजूद है लेकिन जल्द ही कम कीमत में 5G स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देंगे। अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved