Redmi 9 Power स्मार्टफोन के भारत में लांच होने की अफवाह सामने आ रही है । Xiaom कंपनी अपने नये Redmi 9 Power स्मार्टफोन शानदार व आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में दिसंबर दूसरें या तीसरें सप्ताह तक लांच कर सकती है। कंपनी के रेडमी 9 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को अब तक redmi note 9 4G का एक रीबेडेड एडिशन हो सकता है जो हाल ही में चीन में शुरू हुआ था ।आपको जानकारी के लिए बता दें कि Redmi 9 पावर को हाल ही में मॉडल नंबर M2010J19SI के साथ Google Play कंसोल पर भी देखा गया था। Xiaomi मानक के रूप में 4GB रैम के साथ, दो अलग-अलग वेरिएंट में Redmi 9 Power को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है ।
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट कर भारत में रेडमी 9 पावर की लॉन्च की तारीख का सुझाव दिया। शर्मा ने कहा कि जब तक कोई अंतिम परिवर्तन नहीं होता, तब तक Redmi 9 पावर भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च होगा। हालांकि Xiaomi कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लांच करने की अधिकारिक घोषणा नही की गई है ।
Redmi Note 9 4G ने चीन में तीन अलग-अलग मॉडलों में शुरुआत की जिसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। हालाँकि, Redmi 9 Power 4GB + 64GB और 4GB + 128GB विकल्पों में आने की अफवाह है। स्मार्टफोन को ग्रीन, ब्लू और ब्लैक रंग भी कहा जाता है।
Redmi 9 Power स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स :
जैसा कि Redmi 9 Power को Redmi Note 9 4G के रिबैड के रूप में निर्दिष्ट किया गया है, नए स्मार्टफोन में बाद वाले के साथ प्रमुख खास फीचर की संभावना है । इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच फुल-एचडी + (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC और 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। Redmi 9 Power में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी शामिल हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved