img-fluid

Redmi 9 Power स्‍मार्टफोन भारत में इन संभावित फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता है लांच

December 04, 2020

Redmi 9 Power स्‍मार्टफोन के भारत में लांच होने की अफवाह सामने आ रही है । Xiaom कंपनी अपने नये Redmi 9 Power स्‍मार्टफोन शानदार व आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में  दिसंबर दूसरें या तीसरें सप्‍ताह तक लांच कर सकती है। कंपनी के रेडमी 9 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन को अब तक redmi note 9 4G का एक रीबेडेड एडिशन हो सकता है जो हाल ही में चीन में शुरू हुआ था ।आपको जानकारी के लिए बता दें कि Redmi 9 पावर को हाल ही में मॉडल नंबर M2010J19SI के साथ Google Play कंसोल पर भी देखा गया था। Xiaomi मानक के रूप में 4GB रैम के साथ, दो अलग-अलग वेरिएंट में Redmi 9 Power को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है ।

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने गुरुवार को ट्वीट कर भारत में रेडमी 9 पावर की लॉन्च की तारीख का सुझाव दिया। शर्मा ने कहा कि जब तक कोई अंतिम परिवर्तन नहीं होता, तब तक Redmi 9 पावर भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च होगा। हालांकि Xiaomi कंपनी की तरफ से इस स्‍मार्टफोन को लांच करने की अधिकारिक घोषणा नही की गई है ।

Redmi Note 9 4G ने चीन में तीन अलग-अलग मॉडलों में शुरुआत की जिसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। हालाँकि, Redmi 9 Power 4GB + 64GB और 4GB + 128GB विकल्पों में आने की अफवाह है। स्मार्टफोन को ग्रीन, ब्लू और ब्लैक रंग भी कहा जाता है।

Redmi 9 Power स्‍मार्टफोन के संभावित फीचर्स :

जैसा कि Redmi 9 Power को Redmi Note 9 4G के रिबैड के रूप में निर्दिष्ट किया गया है, नए स्मार्टफोन में बाद वाले के साथ प्रमुख खास फीचर की संभावना है । इस स्‍मार्टफोन में 6.67-इंच फुल-एचडी + (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC और 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। Redmi 9 Power में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी शामिल हो सकती है।

Share:

मकान मालिकों के लिए अच्छी खबर... कोरोना काल Rent नहीं तो Tax भी नहीं देना होगा

Fri Dec 4 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच एक अच्छी खबर मकान मालिकों के लिए आई है। पिछले दस माह से कई किराएदार संकट में होने के कारण किराया नहीं दे पाए है। ऐसे में किराया मिला नहीं और मकान मालिक को टैक्स भी देना पड़ता। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। देश भर के मकान मालिकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved