मुंबई: रेडमी (Redmi) भारत में आज अपना एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कंपनी अपना किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इसकी कीमत 10-13 हजार रुपये के बीच हो सकती है, जबकि भारत में रेडमी नोट 11 सीरीज (Redmi Note 11 Series) के फोन पहले ही लॉन्च हो चुके हैं.
इस लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी है. इस पोस्ट में कंपनी ने एक पोस्ट का इस्तेमाल किया है, जिसमें एक फोन दिखाया गया है. साथ ही इसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन के संकेत दिए गए हैं. इसका रिब्रांडेड वर्जन रेडमी 10सी कंपनी नाइजीरिया में पेश कर चुकी है.
रेडमी 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6 एनएम स्नेपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल होगा, जो संभवतः स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर होगा. रेडमी ने हाल ही में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल रेडमी नोट 11 में किया है. साथ ही इस डिवाइस में अल्ट्रा फास्ट स्टोरेज का भी विकल्प मिलेगा, जो यूएफएस 2.2 होगा. कंपनी द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में पतले बेजेल और वॉटरड्रॉप नॉच नजर आ रहा है.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है, जिससे डिवाइस की मौजूदगी का भी पता चलता है. इस फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप नजर आ सकता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. जबकि सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा.
साथ ही इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा, जो बायोमैट्रिक तरीके से लॉक स्मार्टफोन को अनलॉक करने का काम करेगा. रेडमी का यह स्मार्टफोन संभवतः MIUI 13 बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा. हालांकि इसमे रैम वेरियंट अलग होंगे. अभी हाल ही में रेडमी ने अपना एक किफायती स्मार्टफोन रेडमी 10 सी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है.
शाओमी रेडमी 10 सी के स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी 10C में 6.71 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया है. हालांकि अभी तक कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि यह डिवाइस एचडी प्लस और फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा. इस मोबाइल फोन पहले से इंस्टॉल एंड्रॉयड 11 ओएस और एमआईयूआई 13 मिलेगा.
शाओमी रेडमी 10 सी का प्रोसेसर और बैटरी
शाओमी के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 680 चिपसेट नजर आएगा. इस फोन में 4 जीबी रैम है. साथ ही मोबाइल में 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है. इस मोबाइल में 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 10W के चार्जिंग के साथ आता है.
शाओमी रेडमी 10 सी का कैमरा सेटअप
रेडमी 10सी में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इस फोन में कौन-कौन से मोड होंगे, उसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved