इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi आज यानि 3 सितंबर को भारत में अपना नया Redmi 10 Prime स्मार्टफोन का लॉन्च करने वाली है । लॉन्च से पहले स्मार्टफोन से जुड़ी अहम जानकारियों से पर्दा उठाया जा रहा है। हाल ही में कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने टीज़ किया था कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, अब इस फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी सार्वजनिक की गई है। पुरानी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फोन Redmi 10 स्मार्टफोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था।
Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ट्विटर के माध्यम से Redmi 10 Prime स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता के संकेत दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आगामी प्राइम फोन Lightest 6000mAh बैटरी से लैस होगा। यही नहीं इसके साथ उन्होंने इसके साथ ट्वीट में एक टीज़र वीडियो भी शेयर की है, जिससे जानकारी मिलती है कि इस फोन में स्टैंडर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ रिवर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। टीज़र वीडियो में फोन की थोड़ी झलक भी देखने को मिली है, जिसमें आप होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन देख सकते हैं।
https://twitter.com/manukumarjain/status/1433332901026795523?s=20
पुरानी लीक्स की मानें, तो रेडमी 10 प्राइम फोन रेडमी 10 का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इस फोन में भी मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर दिया गया है।
Redmi 10 Prime के साथ शाओमी कंपनी नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स भी 3 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। यह ईयरबड्स Redmi AirDots 3 हो सकते हैं, जिसके इस साल चीन में पेश किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved