लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी Redmi सीरीज़ के लेटेस्ट फोन Redmi 10 Prime को भारत में लॉन्च कर दिया है । नया रेडमी फोन मौजूदा Redmi 9 Prime स्मार्टफोन के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किया गया है, जो कि पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च हुआ था। यह फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन, अपग्रेडिड क्वाड रियर कैमरा सेटअप जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है। रेडमी 10 प्राइम फोन में 90 हर्ट्ज़़ का डिस्प्ले और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है, जो कि पिछले साल के मॉडल के रूप में अपग्रेड है। नया स्मार्टफोन Redmi 10 स्मार्टफोन का बदला हुआ अवतार है, जिसे कंपनी ने पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया था।
Redmi 10 Prime फोन कीमत व उपलब्धता
Redmi 10 Prime स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये सेट की गई है, जो कि 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत है। इसके अलावा, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 14,499 रुपये है। रेडमी 10 प्राइम फोन Astral White, Bifrost White और Phantom Black कलर ऑप्शन में आता है, जिसकी सेल 7 सितंबर से Amazon, Mi.com, Mi Home stores, Mi Studios और प्रमुख रीटेलर स्टोर्स पर शुरू होगी। इस फोन पर HDFC Bank कार्ड या फिर ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 740 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा।
गौरतलब है कि Redmi 10 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 डॉलर (लगभग 13,300 रुपये) थी। वहीं, Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया था, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत है।
Redmi 10 Prime स्मार्टफोन फीचर्स
Redmi 10 Prime फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाता है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है जो कि कॉन्टेंट फ्रेम के अनुसार 45Hz, 60Hz और 90Hz के बीच बदलता है। साथ ही इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा, रेडमी 10 प्राइम फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ ARM Mali-G52 MC2 GPU और 6GB तक LPDDR4x रैम मौजूद है। फोन में 2 जीबी तक की अतिरिक्त रैम प्राप्त होगी।
Redmi 10 Prime कैमरा और फीचर्स
अन्य फीचर्स
फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved