• img-fluid

    Redmi 10 की पहली सेल आज, धांसू फीसर्च के साथ मिलेंगे ये सस्‍ते फोन

  • March 24, 2022

    नई दिल्‍ली । रेडमी इंडिया (redmi india) ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi 10 को भारत में पिछले सप्ताह लॉन्च किया है। नया फोन Redmi 9 का अपग्रेडेड वर्जन है, हालांकि Redmi 10 का भारतीय वेरियंट ग्लोबल वेरियंट के मुकाबले काफी अलग है। Redmi 10 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा है। इसके अलावा रेडमी के इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। आज यानी 24 मार्च को Redmi 10 की पहली सेल है। फोन को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से खरीदने का मौका मिलेगा। Redmi 10 का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme C35, Motorola Moto E40, Tecno Spark 8 Pro और Samsung Galaxy M21 2021 जैसे फोन से होगा।


    Redmi 10 की कीमत
    Redmi 10 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। Redmi 10 की बिक्री फ्लिपकार्ट और एमआई के सभी स्टोर से 24 मार्च को दोपहर 12 बजे कैरेबियन ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू कलर में होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत Redmi 10 के साथ HDFC बैंक के कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

    Redmi 10 की स्पेसिफिकेशन
    Redmi 10 में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 है। इसके अलावा इसमें 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 400 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। Redmi 10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU और 6 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 2 जीबी वर्चुअल रैम भी है।

    Redmi 10 का कैमरा
    कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है। सेल्फी के लिए Redmi 10 में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

    Redmi 10 की बैटरी
    Redmi 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi 10 में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, हालांकि बॉक्स में 10W का ही चार्जर मिलेगा।

    Share:

    साइबर ठगों ने कस्टमर केयर के नाम से बना रखे हैं फर्जी पेज

    Thu Mar 24 , 2022
    इंदौर। साइबर ठगोरे (cyber thugs) लोगों को शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। साइबर ठगोरों (cyber thugs) ने कस्टमर केयर (Customer Care) पर कई फर्जी पेज बना रखे हैं, जिसके चलते कई लोग उनका शिकार हो रहे हैं। शहर में फिर एक व्यक्ति से ऐसे ही डेढ़ लाख की ठगी हुई, लेकिन समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved