img-fluid

मप्र में लाल आतंक पर लगेगा लगाम!

February 21, 2023

  • 12 सदस्यीय यूनिफाइड कमांड कमेटी का गठन, सीएम अध्यक्ष और गृहमंत्री बने उपाध्यक्ष

भोपाल। मध्य प्रदेश में ‘लाल आतंक’ पर लगाम लगाने की कवायद तेज हो गई है। नक्सली मूवमेंट पर नजर रखने और लगाम लगाने के लिए 12 सदस्य यूनिफाइड कमांड कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी का अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज और उपाध्यक्ष गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया है। इसके अलावा कमेटी में बाकी के 10 अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दे पर आंकलन करेगी। नक्सलियों पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा करेगी। नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास कार्यों में केंद्र सरकार के साथ मिलकर योजना बनाई जाएगी। गौरतलब है कि मप्र में नक्सली हमले की घटनाओं ने साल 2020 में ही रफ्तार पकड़ ली। कहने को प्रदेश का बालाघाट जिला नक्सल घटनाओं को लेकर रेड जोन में है, लेकिन लाल आतंक का दायरा अब डिंडोरी और मंडला जिलों तक फैल चुका है। कोरोना की एंट्री के बाद लॉकडाउन के दौरान नक्सलियों ने आदिवासी बहुल छोटे-छोटे गांवों में अपना वर्चस्व जमा लिया। नक्सली धमक की वजह से इन गांवों से सटे आसपास के गांव में रहने वाले आदिवासी भी दहशत में आ गए हैं।


नक्सलियों ने विस्तार दलों का गठन किया
मप्र के जंगलों में लाल आतंक का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच सालों में यहां दिलीप उर्फ गुहा की गिरफ्तारी के बाद जंगल में कमजोर हुई पकड़ को मजबूत करने नक्सलियों ने विस्तार दलों का गठन किया। नक्सलियों ने सक्रियता बढ़ाने इलाका बदला मंडला से लेकर डिंडौरी तक नया कॉरीडोर तैयार किया। यहां नक्सली विस्तार दलम के साथ अपनी जड़ें जमा पाते इससे पहले ही बालाघाट के जंगलों में बॉर्डर कैंप लगने से बढ़े दबाव से घिरे और बालाघाट के जंगलों में पुलिस की गोली का निशान बने। लगातार हुए पुलिस एनकाउंटर में नक्सलियों के मारे जाने से मध्य प्रदेश के जंगलों में उनके लिए वर्चस्व का संघर्ष बढ़ गया। इधर जंगल में घिरे नक्सलियों को जहां पुलिस की गोली का निशाना बनना पड़ा, वहीं दो नक्सली सदस्य भी पकड़ाए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने नक्सलियों तक हथियार पहुंचाने वाले अर्बन नेटवर्क के गिरोह को भी पकड़ लिया जिससे नक्सली संगठन बौखला गए हैं। इससे जंगलों में एक बार फिर लाल आतंक खतरा बढ़ा गया है। अर्बन नेटवर्क ब्रेक होने उनकी बड़ी वारदात की प्लानिंग ब्रेक हुई है। लेकिन अब भी पुलिस को जंगल में बड़ी वारदात खतरा बना हुआ है। नक्सली जंगलों में पुलिस के लिए मौत का जाल बिछाने एंबुश प्लान कर रहे हैं।

Share:

लंबे समय बाद जिलों से लेकर PHQ तक बड़ा फेरबदल

Tue Feb 21 , 2023
आईपीएसी की तबादल सूची कभी भी हो सकती है जारी भोपाल। प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की तबादला सूची जल्द जारी हो सकती है। जिसमें जिलों से लेकर पुलिस मुख्यालय तक अफसरों के बीच भारी हेरफेर होना है। सूत्रों के मुताबिक आईपीएस की तबादला सूची अलग-अलग जाएगी। जिसमें पुलिस मुख्यालय के अफसरों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved