• img-fluid

    Red Sea: हूती आतंकियों से सख्ती से निपटने की तैयारी, भारत-ऑस्ट्रेलिया मिलकर कसेंगे नकेल

  • April 04, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शाही नौसेना प्रमुख (Royal Navy Chief) एडमिरल मार्क हैमंड (Admiral Mark Hammond) ने भारतीय समकक्ष (Indian counterpart) एडमिरल आर हरि कुमार (Admiral R Hari Kumar) से लाल सागर (Red Sea) में व्यावसायिक जहाजों (Commercial ships) पर हूती आतंकियों (Houthi Rebels) के हमले सहित द्विपक्षीय सैन्य संबंधों व अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान दोनों नौसेना प्रमुखों ने लाल सागर में बढ़ते हमलों के खिलाफ और सख्ती से निपटने की बात कही।


    हूती आतंकियों ने कई व्यावसायिक जहाजों को निशाना बनाया
    भारतीय नौसेना ने कहा, दोनों नौसेना प्रमुखों की वार्ता द्विपक्षीय समुद्री सहयोग को मजबूत करने, आपसी प्रशिक्षण एवं सूचना साझा करने और ऑपरेशनल घनिष्ठता बढ़ाने पर केंद्रित रही। जानकारों का कहना है कि दोनों अधिकारियों ने लाल सागर और आसपास के क्षेत्रों के हालात पर भी मंथन किया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में लाल सागर में हूती आतंकियों ने कई व्यावसायिक जहाजों को निशाना बनाया है। इस पर पूरे विश्व ने चिंता जताई है।

    भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई नौसेना अधिकारी
    पांच दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे एडमिरल हैमंड ने एडमिरल हरि कुमार के साथ बातचीत से पहले नेशनल वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित किया। उन्हें साउथ ब्लॉक लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। ऑस्ट्रेलिया नौसेना अधिकारी का सीडीएस जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और रक्षा सचिव गिरधर अरमाने से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

    Share:

    भारत में लगातार बढ़ रही रूसी तेल की डिलीवरी, भुगतान संबंधी कोई दिक्कत नहीं: रूस

    Thu Apr 4 , 2024
    मॉस्को (Moscow)। रूस (Russia) के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने बताया कि भारत (India) में रूसी तेल की डिलीवरी (Russian oil delivery) लगातार बढ़ रही है। अब तक भुगतान संबंधी कोई समस्या नहीं (No payment related problems) आई है। रूसी विदेश मंत्रालय की आधिकारिक प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने बुधवार को एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved